घर पर बप्पा के आगमन के बाद जरूर करें ये काम, मिलेगा मनचाहा वरदान

बस कुछ दिनों बाद भगवान श्री गणेश का आगमन होनेवाला है. इससे पहले ही देशभर में गणेशोत्सव की धूम दिखाई दें रही है. हिंदू धर्म में ऐसी मान्य है कि इस दौरान गणपति बप्पा स्वर्ग छोड़कर भक्‍तों को आशीर्वाद देने के लिए धरती पर वास करते हैं.

गणेश भगवान (Photo Credits: Unsplash)

मुंबई: बस कुछ दिनों बाद भगवान श्री गणेश का आगमन होनेवाला है. इससे पहले ही देशभर में गणेशोत्सव की धूम दिखाई दें रही है. हिंदू धर्म में ऐसी मान्य है कि इस दौरान गणपति बप्पा स्वर्ग छोड़कर भक्‍तों को आशीर्वाद देने के लिए धरती पर वास करते हैं. गणेश जी के आगमन के बाद उनकी विधिवत पूजा करने वाले भक्‍तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं. इसलिए मनचाहा वरदान पाने के लिए आपकों यह पांच चीजें जरुर करनी चाहिए.

इस साल देशभर में बप्पा का आगमन 13 सितंबर को होगा. भगवान गणेश 23 सितंबर तक भक्तों के बीच रहेंगे. गणेश चतुर्थी में गणेश जी की पूजा होती है. यह त्योहार भाद्रपद मास की चतुर्थी से चतर्दर्शी तक यानी दस दिनों तक चलता है. इस दौरान भक्त गणपति बप्पा को घर और पंडालों में स्थापित करते हैं.

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक कुछ लोग गणपति 1 दिन रखते है कोई तीन, पांच और सात, तो कोई पूरे 10 दिन के बप्पा को घर में स्थापित करते हैं.

Share Now

\