गणपति बाप्पा के प्रसाद पर रहेगी FDA की नजर, 222 अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

बाप्पा के दर्शन के दौरान चढ़ाए जाने वाले प्रसाद पर सार्वजनिक मंडल पर नजर रखने के लिए महाराष्ट्र के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने करीब 222 अधिकारियों को तैनात किया है. जो इन मंडल पर नजर रखेंगें.

गणपति बाप्पा के प्रसाद पर रहेगी FDA की नजर, 222 अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
गणेश भगवान (Photo Credits: Unsplash)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में दो दिन बाद गणेशोत्सव की धूम मचने वाली है. बाप्पा के आगमन को लेकर सभी लोग उनके स्वागत में जो शोर से लगे हुए है. इस उत्सव के दौरान सरकार जल और प्रदूषण को रोकने के लिए जहां अपनी तरफ से पूरी तैयारियां कर लिया है. वहीं बाप्पा के दर्शन के दौरान लोगों में बांटे जाने वाले प्रसाद को लेकर सार्वजनिक मंडलों पर नजर रखने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने करीब 222 अधिकारियों को तैनात किया है. जो इन मंडल पर नजर रखेंगें.

मुंबई के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के कमीश्नर डॅा. पल्लवी दराडे के अनुसार राज्य में मनाया जाना वाले सबसे बड़े उत्सवों में से यह एक उत्सव है. इस दौरान सार्वजनिक मंडल के लोग गणेश भगवान पर प्रसाद चढ़ाने और बांटने के लिए बड़ें पैमाने पर प्रसाद बनाते है. इस दौरान किसी तरह का विष बांधा की घटना सामने ना आए उन्होंने करीब 222 अधिकारियों को तैनात किया है. जो लोगों पर नजर रखने के साथ-साथ साफ सफाई पर विषेश रुप से ध्यान देंगे. ये भी पढ़े:गणेशोत्सव 2018: महाराष्ट्र में हैं बाप्पा के ऐसे आठ मंदिर, जहां दर्शन करने से पूर्ण होती हैं सभी मनोकामनाएं

गौरतलब हो कि मुंबई में हजारों की तादाद में सार्जजनिक गणपति बैठाई जाती है. हर साल किसी ना किसी मंडल की तरह से खबर आती है कि प्रसाद खाने से लोगों के अंदर विष बांधा पैदा गई है. ऐसे में यदि एफडीए की तरह से इन अधिकारियों को तैनात करने के बाद ये अधिकारी सार्वजनिक मंडलों द्वारा बनाए जाने वाले प्रसाद और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देंगे. इनके नियुक्त किए जाने के बाद शायद इस साल विष बांधा की घटनाएं सुनने को ना मिलें.

 


संबंधित खबरें

Sawan 2025: सावन का सोमवार ही क्यों है शिव को सबसे प्रिय? जानिए इसका पौराणिक महत्व और वैज्ञानिक स्वास्थ्य लाभ

Sawan Somvar 2025 Mehndi Designs: सावन के पहले सोमवार पर अपने हाथों की सुंदरता में लगाएं चार चांद, रचाएं ये मनमोहक मेहंदी डिजाइन्स

Sawan Somvar 2025 Wishes: सावन सोमवार के इन हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, Facebook Greetings को भेजकर दें शुभकामनाएं

Sawan Third Day: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सावन महीने के तीसरे दिन भव्य आरती का आयोजन, बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल; देखें VIDEO

\