Ganesh Chaturthi 2024 Greetings in Hindi: भगवान शिव (Bhagwan Shiv) और माता पार्वती (Mata Parvati) के लाड़ले पुत्र भगवान गणेश (Bhagwan Ganesh) की पूजा और उपासना को समर्पित गणेशोत्सव के पर्व को लेकर कहा जाता है कि गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दिन अपने भक्तों के बीच उनके सारे विघ्नों को हरने और उनकी मुरादों की झोली भरने के लिए आते हैं. गणेश चतुर्थी से दस दिवसीय गणेशोत्सव (Ganeshotasav) की शुरुआत हो जाती है, जिसका समापन अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) को होता है. इस भक्तों के मुरादों की झोली भरने के बाद गणपति बप्पा वापस कैलाश लौट जाते हैं. आज (7 सितंबर 2024) गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है और इसी के साथ दस दिवसीय गणेशोत्सव की शुरुआत हो चुकी हैं, जिसका समापन 17 सितंबर 2024 को अनंत चतुर्दशी के दिन होगा.
गणेश चतुर्थी के पर्व को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन महाराष्ट्र में इसकी धूम देखते ही बनती है. गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ भक्त गणपति बप्पा की प्रतिमाओं को अपने घर और सार्वजनिक पंडालों में लेकर आते हैं. इसके साथ ही शुभकामना संदेश भी शेयर किए जाते हैं. इस अवसर पर आप इन भक्तिमय हिंदी ग्रीटिंग्स, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक विशेज को भेजकर हैप्पी गणेश चतुर्थी कह सकते हैं.
हैप्पी गणेश चतुर्थी
हैप्पी गणेश चतुर्थी
हैप्पी गणेश चतुर्थी
हैप्पी गणेश चतुर्थी
हैप्पी गणेश चतुर्थी
भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र गणेश जी के जन्मोत्सव को देशभर में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. हिंदू धर्म की प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को पार्वती नंदन गणेश जी का जन्म हुआ था, इसलिए उनके जन्मोत्सव के पर्व को गणेश चतुर्थी के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन भगवान गणेश यानी गणपति बप्पा की प्रतिमाओं का धूमधाम से स्वागत किया जाता है और सार्वजनिक पंडालों व घरों में भक्त उनकी मूर्ति को स्थापित कर पूरे दस दिन तक गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना करते हैं.