Friendship Day 2022 Messages in Hindi: अगर आपके जीवन में एक भी सच्चा दोस्त (True Friend) है तो समझ लीजिए कि आपके पास इस दुनिया की सबसे कीमती दौलत है. जी हां, दोस्ती का रिश्ता (Friendship बहुत अनमोल और खूबसूरत होता है, जो जन्म से नहीं मिलता है, बल्कि इस रिश्ते को हम खुद बनाते हैं. सच्चा दोस्त वही होता है जो जिंदगी के हर पड़ाव पर हमारे साथ खड़ा होता है. हम उससे अपनी जिंदगी के वो सारे सीक्रेट शेयर कर सकते हैं, जो हम अपने माता-पिता से भी शेयर नहीं कर सकते, इसलिए इस खूबसूरत रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) यानी मित्रता दिवस मनाया जाता है. इस साल फ्रेंडशिप डे आज यानी 7 अगस्त 2022 को सेलिब्रेट किया जा रहा है.
दोस्ती के सही मायने समझाने, दोस्ती के खूबसूरत एहसास को जिंदा रखने और इस रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए हर साल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने दोस्तों को उनकी दोस्ती के लिए धन्यवाद देते हैं और इसके लिए शुभकामना संदेशों से बेहतर और भला क्या हो सकता है. ऐसे में आप भी इस खास अवसर पर इन मैसेजेस, वॉट्सऐप ग्रीटिंग्स, फेसबुक विशेज, कोट्स और फोटो एसएमएस के जरिए हैप्पी फ्रेंडशिप डे कह सकते हैं.
1- हंसना-मिलना सबसे होता है पर सब दोस्त नहीं होते,
सच्चे दोस्तों को समझदार लोग कभी नहीं खोते,
किस्मत वाला हूं मैं कि मेरे पास तुम हो,
सबके हिस्से में तुम्हारे जैसे दोस्त नहीं होते.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
2- तुम्हारे साथ वक्त कैसे बीत जाता है, पता नहीं चलता,
जब तुम पास नहीं होते तो समय नहीं कटता,
घरवालों को लगता है, तुममें मेरी सांस अटकी है,
अब उन्हें कैसे समझाऊं, तुमसे गप्पे लगाए बिना रोटी नहीं पचती है.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
3- आज मत करो पढ़ाई, आओ सब मस्ती करते हैं,
सारे फ्रेंड्स मिलकर पार्टी करते हैं,
हां, बिल चुकाने में कोई बदमाशी नहीं करेगा,
मैं बाद में दे दूंगा, ये कोई नहीं कहेगा,
अपनी पॉकेट मनी से सब अपना हिस्सा देंगे,
आज सब मिलकर जिंदगी का मजा लेंगे.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
4- बहते आंसू भी जहां थम जाते हैं,
उदासी भरे लम्हें जहां खिल जाते हैं,
कोई जादूगर नहीं हैं वो शख्स,
वो तो अजीज दोस्त कहलाते हैं.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
5- दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है,
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है,
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है,
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो, तो इतिहास बनाती है.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
बताया जाता है कि मित्रता दिवस को मनाने की शुरुआत परागुआ से हुई थी, जहां पहली बार साल 1958 में अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया था. इस प्रस्ताव के बाद संयुक्त राष्ट्र ने 30 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाने की घोषणा की. यही वजह है कि आज भी तमाम देशों में 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है, जबकि भारत, बांग्लादेश, मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देशों में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाता है.