Friendship Day 2021 HD Images: दोस्ती को समर्पित है फ्रेंडशिप डे, इन प्यारे Photo Wishes, GIF Greetings, WhatsApp Status और Wallpapers को शेयर कर मनाएं जश्न
भारत समेत दुनिया के कई देशों में फ्रेंडशिप डे 1 अगस्त 2021 (रविवार) को सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस दिन दोस्त एक-दूसरे को तोहफे देकर, सरप्राइज देकर और हाथों पर फ्रेंडशिप बैंड बांधकर इस दिवस का जश्न मनाते हैं, लेकिन अगर आपका दोस्त आपसे दूर है तो आप इन प्यारे एचडी इमेजेस, फोटो विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टेटस और वॉलपेपर्स को शेयर करके इसका जश्न मना सकते हैं.
Friendship Day 2021 HD Images: हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) का जश्न दुनिया भर के कई देशों में बहुत ही जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है. वैसे तो दोस्तों (Friends) के लिए हर दिन फ्रेंडशिप डे के समान है, लेकिन साल का एक दिन दोस्ती के नाम समर्पित है. इस पूरे जहां में दोस्ती (Friendship) ही एक ऐसा रिश्ता है, जिसे सबसे अनमोल माना जाता है. यह खून के रिश्तों से भले ही परे होता है, लेकिन दिल के सबसे ज्यादा करीब होता है. अगर आपके पास भी कोई सच्चा और अच्छा दोस्त है तो यकीन मानिए कि आप इस दुनिया के सबसे खुशकिस्मत इंसान हैं, क्योंकि एक सच्चा दोस्त ही बुरे से बुरे हालात में आपका साथ दे सकता है और वही हर वक्त आपके लिए हाजिर होता है.
इस साल भारत समेत दुनिया के कई देशों में फ्रेंडशिप डे 1 अगस्त 2021 (रविवार) को सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस दिन दोस्त एक-दूसरे को तोहफे देकर, सरप्राइज देकर और हाथों पर फ्रेंडशिप बैंड बांधकर इस दिवस का जश्न मनाते हैं, लेकिन अगर आपका दोस्त आपसे दूर है और आप मिल नहीं पा रहे हैं तो इन प्यारे एचडी इमेजेस, फोटो विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टेटस और वॉलपेपर्स को शेयर करके इसका जश्न मना सकते हैं.
1- फ्रेंडशिप डे 2021
2- फ्रेंडशिप डे 2021
3- फ्रेंडशिप डे 2021
4- फ्रेंडशिप डे 2021
5- फ्रेंडशिप डे 2021
यह भी पढ़ें: Friendship Day 2021: कब है फ्रेंडशिप डे? जानें इसका इतिहास एवं महत्व और कैसे करते हैं सेलीब्रेट?
6- फ्रेंडशिप डे 2021
यूं तो फ्रेंडशिप डे दुनिया भर के कई देशों में मनाया जाता है, लेकिन इसकी शुरुआत परागुआ से हुई है, जहां पहली बार साल 1958 में इस दिवस को मनाए जाने का प्रस्ताव पेश किया गया था. माना जाता है कि साल 1930 में जॉयस हॉल ने हॉल्मार्क कार्ड्स की शुरुआत की थी, जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने 30 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाने की घोषणा की थी. हालांकि भारत सहित कई देशों में अगस्त के पहले रविवार को ही फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है.