Father's Day 2021 Wishes: हम जानते हैं कि इस वर्ष समारोह विशेष रूप से भारत में वर्तमान में चल रही महामारी के कारण घर में ही सिमित रहकर मनाया जा रहा है. ऐसे में आपको भी इस साल फादर्स डे घर में ही रहकर मनाना पड़ेगा. एक पिता जीवन में बहुत प्रभावशाली भूमिका निभाता है. एक पिता एक प्रदाता, एक शिक्षक, एक आदर्श होता है. पिता अपने बच्चों से दूर रहकर उनकी सभी जरूरतों का ध्यान रखता है. अपने बच्चों की जरूरतों और अच्छे भविष्य के लिए वो अपने परिवार से दूर रहता है. जिसकी वजह से वो अपने बच्चों के साथ अच्छा वक्त नहीं बिता पाता है. इसलिए बच्चों का भी धर्म है कि वो फादर्स डे पर अपने पिता को स्पेशल फील कराएं और उन्हें बताएं कि वो आपके लिए जो भी करते हैं उन सारी बातों का आपको ज्ञान है और आप उनके बिना कुछ भी नहीं है. यह भी पढ़ें: Father's Day 2021 Hindi Wishes: हैप्पी फादर्स डे! इन खूबसूरत WhatsApp Status, Quotes, Facebook Messages, GIF Greetings को भेजकर दें बधाई
हर साल फादर्स डे 20 जून को मनाया जाता है. हालांकि कुछ देशों में अलग अलग तारीख पर मनाया जाता है. जैसे कि रोमन कैथोलिक परंपरा में सेंट जोसेफ दिवस पर फादर्स डे मनाया जाता है. फादर्स डे हर साल जून के तीसरे रविवार को संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत सहित कई अन्य देशों में डैड्स को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है. बताया जाता है कि साल 1908 में पहली बार इस दिन को मनाया गया था. तब वॉशिंगटन के स्पोकेन शहर के व्यक्ति में सोनोरा डॉड ने अपने पिता की याद में इस दिन को मनाया था. अगर आप इस साल फादर्स डे पर अपने पिता को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो नीचे दिए गए ग्रीटिंग्स भेज सकते हैं.
संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, भारत और दुनिया भर के कई अन्य देशों में जून में तीसरे रविवार को प्रतिवर्ष फादर्स डे मनाया जाता है. इन संदेशों को साझा करें और लोगों को अपने जीवन में महत्वपूर्ण व्यक्ति का जश्न मनाना शुरू करें. हमारी ओर से आप सभी को फादर्स डे की शुभकामनाएं!