Father's Day 2019 Wishes & Messages: अपने प्यारे पापा को भेजें ये खूबसूरत WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images, Photo SMS और उन्हें दें फादर्स डे की शुभकामनाएं
फादर्स डे पर हर बच्चा अपने पिता को कुछ खास और अलग अंदाज में विश करना चाहता है. बेशक पिता के प्यार को चंद शब्दों या लफ्जों में बयां नहीं किया जा सकता, लेकिन कुछ शानदार और खूबसूरत संदेशों को भेजकर उनसे अपनी भावनाएं जाहिर जरूर की जा सकती है.
Father's Day 2019 Wishes And Messages: दुनिया के हर बच्चे (Child) के लिए उसके पिता (father) किसी सुपरमैन से कम नहीं होते हैं. पिता का साया सिर पर हो तो बच्चें खुद को बहुत सुरक्षित महसूस करते हैं. अपनी ख्वाहिशों को दरकिनार करते हुए पिता अपने बच्चों की हर ख्वाहिश पूरी करते हैं. भले ही पिता कितना भी गरीब क्यों न हो, लेकिन अपने बच्चे की अच्छी परवरिश और उसे काबिल बनाने के लिए दिन रात मेहनत करता है. वाकई एक पिता अपनी संतान के लिए निस्वार्थ भाव से सब कुछ करता है, इसलिए उनके प्रति सम्मान और प्यार जाहिर करने के लिए हर साल जून के तीसरे रविवार (3rd Sunday of June) को फादर्स डे मनाया जाता है. इस बार फादर्स डे (father's Day) 16 जून को मनाया जा रहा है.
फादर्स डे पर हर बच्चा अपने पिता को कुछ खास और अलग अंदाज में विश करना चाहता है. बेशक पिता के प्यार को चंद शब्दों या लफ्जों में बयां नहीं किया जा सकता, लेकिन कुछ शानदार और खूबसूरत संदेशों को भेजकर उनसे अपनी भावनाएं जाहिर जरूर की जा सकती है. इसलिए हम लेकर आए हैं कुछ खूबसूरत WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Messages और Photo SMS, जिन्हें भेजकर आप अपने पिता को फादर्स डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- उसके लफ्जों को कभी गलत मत समझना,
क्योंकि उसके हर अल्फाज़ में एक गहराई होती है,
न समझना उसकी हरकतों को अपने लिए परेशानियां तुम,
तुम्हारे लिए तो ‘पिता’ ने दिल में एक दुनिया बसाई होती है.
हैप्पी फादर्स डे. यह भी पढ़ें: Father's Day 2019 Wishes And Messages: फादर्स डे के मौके पर पिता से व्यक्त करें अपनी भावनाएं, उन्हें भेजें ये शानदार WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images और SMS
2- एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए,
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है,
पिता सदा हमारा ध्यान रखते हैं,
और निस्वार्थ प्यार करते हैं.
हैप्पी फादर्स डे.
3- पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में पिता का होना बहुत जरूरी है,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है.
हैप्पी फादर्स डे.
4- है समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गंभीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखों, आंखो से न नीर बहे,
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है मां जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे.
हैप्पी फादर्स डे. यह भी पढ़ें: Father's Day 2019 Gift Ideas: फादर्स डे पर अपने पिता को दें प्यार भरा सरप्राइज, इस दिन को खास बना देंगे ये शानदार गिफ्ट आइडियाज
5- मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है.
हैप्पी फादर्स डे.
गौरतलब है कि जून महीने के तीसरे रविवार को भारत समेत दुनिया के कई देशों में फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन बच्चे अपने पिता को तोहफे देते हैं, उनके लिए सरप्राइज प्लान करते हैं और खूबसूरत संदेश भेजकर उनसे अपना प्यार जाहिर करते हैं.