Father’s Day 2019: 'फादर्स डे' दुनिया के हर पिता के लिए है बेहद खास, जानें कब मनाया जाएगा यह दिवस और क्या है इसका महत्व
फादर्स डे हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. इस साल यानी 2019 में फादर्स डे 16 जून को मनाया जाएगा. दुनिया के हर पिता को सम्मान देने और उन्हें खास होने का एहसास दिलाने के लिए फादर्स डे मनाया जाता है.
Father’s Day 2019: एक संतान के लिए उसके माता-पिता (Mother And Father) से बढ़कर इस संसार में कोई नहीं होता है, इसलिए साल के एक दिन हर मां को खास होने का एहसास दिलाने के लिए मदर्स डे (Mother's Day) सेलिब्रेट किया जाता है और हर पिता को समर्पित करने के लिए साल में एक दिन फादर्स डे (Father's Day) मनाया जाता है. जिस तरह मदर्स डे दुनिया की हर मां के लिए बेहद खास दिन होता है ठीक उसी तरह फादर्स डे भी विश्व के हर पिता के लिए बेहद खास होता है. फादर्स डे (Father’s Day 2019) हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. इस साल यानी 2019 में फादर्स डे 16 जून को मनाया जाएगा.
अगर एक मां अपनी संतान के लिए प्यार और ममता का सागर होती है तो वहीं पिता भी अपने बच्चे के जीवन की नींव को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाता है. पिता अपनी संतान के लिए सबसे बड़ी ताकत और सहारा होता है जो उसे दुनिया से लड़कर अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रेरित करता है. चलिए जानते हैं कैसे हुई फादर्स डे मनाने की शुरुआत और क्या है इसका महत्व.
फादर्स डे का इतिहास
फादर्स डे की मूल परिकल्पना अमेरिका की है और सबसे पहले फादर्स डे 19 जून 1909 को मनाया गया था. दरअसल, वॉशिंगटन के स्पोकेन शहर में सोनोरा डॉड ने अपने पिता की याद में इस दिन की शुरुआत की थी. इस डे को सेलिब्रेट करने की प्रेरणा उन्हें साल साल 1909 में शुरु हुए मदर्स डे से मिली थी. यह भी पढ़ें: Mother's Day 2019 Wishes And Messages: भगवान का दूसरा रूप होती है मां, मदर्स डे के इन प्यारे WhatsApp Stickers, Images, SMS और Facebook Greetings के जरिए उन्हें खास होने का एहसास दिलाएं
ऐसे मिली थी इस दिवस को स्वीकृति
बताया जाता है कि साल 1916 में अमेरिका के राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने इस दिवस को मनाने की स्वीकृति दी थी. इसके बाद साल 1924 में राष्ट्रपति कैल्विन कुलिज ने इसे एक राष्ट्रीय आयोजन घोषित किया. फिर 1966 में पहली बार राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने इसे जून के तीसरे रविवार को मनाने का फैसला किया और साल 1972 में राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने पहली बार इस दिन को नियमित अवकाश के रूप में घोषित किया.
क्या है फादर्स डे का महत्व ?
दुनिया की हर मां की तरह हर पिता को सम्मान देने और उन्हें खास होने का एहसास दिलाने के लिए फादर्स डे मनाया जाता है. इस दिन बच्चे अपने पिता के लिए सरप्राइज प्लान करते हैं और उन्हें गिफ्ट देकर यह जताते हैं कि उनके पिता अपने बच्चों के लिए कितने खास हैं. आमतौर पर यह देखा जाता है कि लोग अपने पिता के लिए अपने प्यार को खुलकर जाहिर नहीं कर पाते हैं, लेकिन इस खास दिन अपने पिता से अपनी भावनाओं को लोग खुलकर जाहिर करते हैं.