Eid-ul-Fitr 2021: आसमान में नजर आया शव्वाल का चांद, कल देशभर में मनाई जाएगी खुशियों की ईद

रमजान के पाक महीने में पिछले एक महीने से रोजा रखने वाले रोजादारों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है, क्योंकि आज शव्वालका चांद नजर आ गया है. कर्नाटक, केरल और कश्मीर को छोड़ दें तो भारत में आज ईद के चांद का दीदार होने के बाद पूरे देश में कल यानी शुक्रवार को खुशियों की ईद मनाई जाएगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

Eid-ul- Fitr 2021: रमजान (Ramzan) के पाक महीने में पिछले एक महीने से रोजा रखने वाले रोजादारों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है, क्योंकि आज शव्वाल (Shawwal) का चांद नजर आ गया है. कर्नाटक, केरल और कश्मीर को छोड़ दें तो भारत में आज ईद के चांद का दीदार होने के बाद पूरे देश में कल यानी शुक्रवार को खुशियों की ईद मनाई जाएगी. हालांकि कोरोना संकट काल की वजह से पिछले साल की तरह सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में ही ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) की नमाज अदा करें, ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके.

कोरोना संकट काल के दौरान दिल्ली की दो ऐतिहासिक मस्जिदों के शाही इमामों ने ईद का चांद दिखने से पहले ही मुस्लिम समुदाय से कोरोना वायरस महामारी की वजह से ईद-उल-फितर की नमाज घर में ही अदा करने की अपील की. जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी और चांदनी चौक स्थित फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने मुसलमानों से अपील की है कि वे कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए ईद की नमाज घर में ही पढ़ें. ताकि इस महामारी को रोका जा सके. यह भी पढ़े: Eid-ul-Fitr 2021 Hindi Wishes: ईद-उल-फितर के खास मौके पर इन शानदार WhatsApp Status, Shayari, Facebook Messages, GIF Greetings के जरिए दें मुबारकबाद

इस्लाम धर्म में रमजान का महीना सबसे पाक और बरकत वाला महीना कहा गया है. इस महीने में जो जितना इबादत या फिर गरीबों की मदद करता है. उसे हर महीने से कही ज्यादा सवाब  मिलता है. वहीं इस खास महीने में लोग एक महीने रोजा रखते हैं. सुबह में फज्र की नामज से दस मिनट पहले लोग सेहरी करते हैं और सूरज डूबने के बाद इफ्तार करते है. लगातार एक महीने रोजा रखने के बाद ईद का चांद दिखने के बाद ईद- उल-फितर की नमाज अदा करते हैं. इसके बाद एक दूसरे के गले लगकर मुबारकबाद देते हैं और एक दूसरे के घर जाकर सेवइयां पीते हैं.

Share Now

\