इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा, "9 अप्रैल को लखनऊ में चंद्रमा नहीं देखा जा सका और भारत के किसी अन्य हिस्से से चंद्रमा देखे जाने की कोई जानकारी नहीं है. इसलिए, यह घोषणा की जाती है कि 30 वां रोज़ा कल (10 अप्रैल को) और 11 अप्रैल को मनाया जाएगा. पूरे देश में ईद-उल-फितर मनाया जाएगा.”
रमजान का आखिरी और 30वां रोजा कल, 11 अप्रैल को मनाई जाएगी ईद: Eid Moon Sighting 2024 In India Live News Updates
ईद-उल-फितर शव्वाल का चांद के दिखने पर निर्भर करता है. ईद-उल-फितर (Eid ul Fitr 2024) का त्योहार इस्लाम के नौंवे महीने रमजान के पूरा होने के बाद 10वें शव्वाल महीने की पहली तारीख को मनाया जाता है.
भारत के साथ-साथ दुनियाभर में ईद की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. लोग ईद के चांद का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रमजान का महीना शुरू होते ही लोग बेसब्री से ईद का इंतजार करने लगते हैं और अब यह इंतजार बस पूरा होने वाला है. इस्लाम में रमजान के महीने को बहुत ही पाक माना गया है. इसके बाद आने वाली को ईद-उल-फितर के नाम से जाना जाता है.
ईद-उल-फितर शव्वाल का चांद के दिखने पर निर्भर करता है. ईद-उल-फितर (Eid ul Fitr 2024) का त्योहार इस्लाम के नौंवे महीने रमजान के पूरा होने के बाद 10वें शव्वाल महीने की पहली तारीख को मनाया जाता है. इस्लामिक कैलेंडर में रमजान साल का नौवां महीना है और दसवां महीना शव्वाल है और इसी महीने के पहले दिन इस्लाम धर्म को मानने वाले ईद मनाते हैं.
मुसलमानों के लिए ईद का त्योहार रोजे के अंत का प्रतीक होता है. पूरे रमजान मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह सूरज निकलने से लेकर सूर्यास्त तक रोजा रखते हैं. इस दौरान न कुछ खाते हैं न ही पानी नहीं पीते हैं.
सऊदी अरब में 10 अप्रैल को ईद
सऊदी अरब में बुधवार 10 अप्रैल को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा. 8 अप्रैल सोमवार को सऊदी अरब में ईद का चांद नहीं देखा गया है जिसके बाद यह ऐलान किया गया है. सऊदी अरब में ईद का चांद मंगलवार शाम में देखा जाएगा जिसके अगले दिन ईद मनाई जाएगी.
भारत में कब होगी ईद
भारत में अगर आज यानी 9 अप्रैल को शव्वाल का चांद दिखता है तो 10 अप्रैल को ही भारत में भी ईद मनाई जाएगी. वहीं अगर चांद का दीदार आज नहीं होगा तो 11 अप्रैल को भारत में ईद का त्योहार मनाया जाएगा.