Eid Moon Sighting 2023 Live Updates: सऊदी अरब में हुआ चांद का दीदार, कल मनाया जाएगा ईद-उल-फितर 2023

रमजान का महीना इस्लाम धर्म में सबसे बरकत वाला महीना है. लोगों के बीच से यह महीना अब रुखसत होने वाला है. ऐसे में सऊदी समेत अन्य खाड़ी देशों में आज ईद का चांद देखने की कोशिश होगी. ईद का चांद आज नजर आया तो कल यानी 21 अप्रैल को सऊदी समेत इन देशों में ईद का त्योहार मनाया जाएगा

20 Apr, 22:22 (IST)

घंटाघर ने शव्वाल के महीने में प्रवेश करने का संकेत दिया, ईद की पूर्व संध्या पर रोशनी से जगमगाया

20 Apr, 22:11 (IST)

रमजान की 29वीं रात को मस्जिद अल हरम की खूबसूरत तस्वीरें

20 Apr, 21:58 (IST)

UAE में आज शाम चांद का दीदार हुआ. लोग बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे. चांद दिके के साथ ही ईद की तारीख का ऐलान कर दिया गया. शुक्रवार को यहां ईद-उल-फितर का पहला दिन होगा. दिके के साथ ही ईद की तारीख का ऐलान कर दिया गया. शुक्रवार को यहां ईद-उल-फितर का पहला दिन होगा.

20 Apr, 21:08 (IST)

सऊदी अरब में चांद नजर आने की घोषणा कर दी गई है. यानि कल ईद की नमाज अदा की जाएगी. शुक्रवार, 21 अप्रैल को ईद-उल-फितर 2023 मनाया जाएगा.

20 Apr, 21:01 (IST)

सऊदी अरब के साम्राज्य के पूर्वी प्रांतों में शव्वाल चांद नहीं देखा गया है. इसकी जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दे दी गई है. अगर सऊदी अरब में चांद नहीं देखा जाता है, तो ईद अल-फितर 22 अप्रैल को मनाया जाएगा. फिलहाल अंतिम घोषणा का इतंजार किया जा रहा है.

20 Apr, 20:29 (IST)

सऊदी अरब में सूरज ढलने वाला है और जल्द ही शव्वाल चांद की तलाश शुरू हो जाएगी. चांद दिखने से सऊदी अरब में ईद-उल-फितर की तारीख तय होगी. सऊदी अरब में चांद दिखने की लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.

20 Apr, 19:53 (IST)

बंगसमोरो मुफ्ती के कार्यालय ने घोषणा की है कि फिलीपींस में आज चांद नहीं देखा गया है, इसलिए ईद-उल-फितर शनिवार, 22 अप्रैल को होगी. इससे पहले, मलकानांग ने पहले ही शुक्रवार, 21 अप्रैल को ईद-उल-फितर के लिए अवकाश घोषित कर दिया था.

20 Apr, 19:47 (IST)

खगोलशास्त्री एडेल अल-सादौन के अनुसार, आज सऊदी अरब में शव्वाल वर्धमान दिखने की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा, "इस शाम क्रिसेंट को देखना असंभव है..जो कोई भी चांद देखने का दावा करता है, वह सबूत के तौर पर उसकी तस्वीर खींचे." अगर चांद नजर नहीं आता है तो सऊदी अरब में ईद-उल-फितर 22 अप्रैल को मनाई जाएगी.

20 Apr, 19:47 (IST)

खगोलशास्त्री एडेल अल-सादौन के अनुसार, आज सऊदी अरब में शव्वाल वर्धमान दिखने की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा, "इस शाम क्रिसेंट को देखना असंभव है..जो कोई भी चांद देखने का दावा करता है, वह सबूत के तौर पर उसकी तस्वीर खींचे." अगर चांद नजर नहीं आता है तो सऊदी अरब में ईद-उल-फितर 22 अप्रैल को मनाई जाएगी.

20 Apr, 19:47 (IST)

खगोलशास्त्री एडेल अल-सादौन के अनुसार, आज सऊदी अरब में शव्वाल वर्धमान दिखने की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा, "इस शाम क्रिसेंट को देखना असंभव है..जो कोई भी चांद देखने का दावा करता है, वह सबूत के तौर पर उसकी तस्वीर खींचे." अगर चांद नजर नहीं आता है तो सऊदी अरब में ईद-उल-फितर 22 अप्रैल को मनाई जाएगी.

Read more


Eid Moon Sighting 2023 Live Updates: रमजान का महीना इस्लाम धर्म में सबसे बरकत वाला महीना है. लोगों के बीच से यह महीना अब रुख़्सत होने वाला है. ऐसे में सऊदी अरब, यूईए, ओमान समेत अन्य खाड़ी देशों में आज ईद का चांद देखने की कोशिश होगी. ईद का चांद आज नजर आया तो कल यानी 21 अप्रैल को इन देशों में ईद का त्योहार मनाया जाएगा. सऊदी अरब. यूईए समेत खाड़ी देशों में रमजान का रोजा 23 मार्च से शुरू हुआ था और तरावीह की नमाज 22 मार्च से पढ़ान शुरू की गई है.

ईद का चांद दिखने के बाद लोग ईद-उल-फितर की नमाज पढ़ने के बाद एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं. छोटे बड़े सभी एक दूसरे के गले मिलते हैं. इसके बाद खुशियों के इस त्योहार में सेवई पी जाती है. रमजान के इस पाक महीने में लोग नमाज से पहले फितरा-जकात देते हैं. ताकि खुदा उनके गुनाहों को माफ़ कर दे. लोग फितरा जाकट पहले अपने आस-पास के लोग जो गरीब होते हैं. उन्हें दिया जाता है. इसके बाद दूर के अहबाब लोगों को दिया जाता है. यह भी पढ़े: Eid Moon Sighting 2023, Chand Raat: भारत, बांग्लादेश समेत अन्य देशों में कल ईद का चांद देखने की होगी कोशिश, शनिवार को मनाया जा सकता है ईद- उल-फितर का त्योहार!

सऊदी अरब समेत खाड़ी देशों में यदि 20 अप्रैल को चांद दिखने के बाद 21 अप्रैल को ईद मनाया जाता है तो भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान समेत अन्य देशों में गुरुवार 21 अप्रैल को चांद देखने की कोशिश होगी. चांद नजर आने के बाद 22 अप्रैल को ईद का त्योहार मनाया जायेगा. गुरुवार 21 अप्रैल को चांद नजर नहीं आने पर भारत समेत इन देशों में 23 अप्रैल को ईद का त्योहार मनाया जायेगा.

Share Now

\