01 May, 21:34 (IST)

बांग्लादेश में भी आज ईद का चांद देखने की कोशिश की गई. लेकिन आसमान में चांद का दीदार नहीं हो सका. जिसके बाद मुस्लिम कमेटियों की तरफ से ऐलान हुआ कि बांग्लादेश में तीन मई को ईद का त्योहार मनाया जाएगा.

01 May, 20:54 (IST)

भारत के साथ ही पाकिस्तान में भी ईद का चांद नहीं दिखा. जिसके बाद पाकिस्तान में ईद का त्योहार तीन मई को मनाई जाएगी. 

01 May, 20:41 (IST)

जम्मू-कश्मीर में भी ईद का चांद देखने की कोशिश की गई. लेकिन चांद नहीं नजर आया. जिसके बाद अब ईद का त्योहार अब तीन मई को मनाया जाएगा. इसके पहले लखनऊ में भी ईद का चांद देखने की कोशिश की गई. लेकिन लखनऊ में भी ईद का चांद नजर नहीं आया. इसके बाद मरकजी कमेटी ने ऐलान किया कि  देश में तीन मई को ईद का त्योहार मनाया जायेगा.

01 May, 20:06 (IST)

यूपी के लखनऊ में मगरिब की नमाज के बाद लोग ईद का चांद देखने की कोशिश किया. लेकिन चांद नजर नहीं आने तो मरकजी कमेटी की तरफ से से ऐलान हुआ है कि यूपी में तीन मई को ईद का त्योहार मनाया जायेगा.

01 May, 19:43 (IST)

भारत में आज चांद देखने की कोशिश जारी है. अब तक आसमान में चांद नजर नहीं आया है. चांद नजर नहीं आने पर भारत के मुसलमान कल भी रोजा रखेंगे. इसके बाद वे मंगलवार को ईद का त्योहार मनाएंगे.

01 May, 19:23 (IST)

भारत के अलग-अलग राज्यों में रमजान का पवित्र महीने का ईद का चांद देखने की कोशिश शुरू

01 May, 18:12 (IST)

भारत के मुसलामनों का आज 29 वां रोजा है. भारत के मुसलमान आज ईद का चांद देखने की कोशिश करेंग. भारत में आज ईद का चांद दिखता है तो लोग कल यानी सोमवार को ईद-उल-फ़ित्र की नमाज अदा करेंगे.

Eid Moon Sighting 2022 Live Updates:  मुसलमानों का पवित्र महीना रमजान उनके बीच से रुखसत होने को है. वहीं इस पवित्र महीना को रुखसत होने से पहले भारत के मुसलमान ईद का त्योहार मनाने के लिए आज ईद का चांद देखने की कोशिश करेंगे. भारत में आज ईद का चांद दिखा तो कल यानी सोमवार दो मई को ईद का त्योहार मनाया जाएगा.

वहीं यदि आज चांद नहीं दिखा तो भारत के मुसलमान एक दिन और रोजा रखेगे. इसके बाद मंगलवार को तीन मई को खुशियों का यानी  ईद का त्योहार मनाएंगे. यह भी पढ़े: Ramzan Eid Mehndi Design 2022: रमज़ान ईद पर इन खूबसूरत मेहंदी डिजाइन को अपनी हथेलियों में रचाकर लगाएं चार चांद, देखें ट्यूटोरियल

बता दें कि भारत में आज यानी रविवार को लोगों का 29 वां रोजा है. भारत में 2 अप्रैल को ईद का चांद दिखने के बाद 3 अप्रैल से रोजा शुरू हुआ था. वहीं सऊदी अरब में भी आज चाँद देखने की कोशिश होगी. सऊदी अरब में कल ही चांद देखने की कोशिश हुई थी. लेकिन चांद नहीं दिखने पर सऊदी अरब की हुकूमत ने 2 मई को ईद का त्योहार मनाने को लेकर ऐलान किया है.