Eid Moon Sighting 2020 in Delhi: दिल्ली में आज लोग करेंगे ईद का चांद देखने की कोशिश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज लोग ईद का चांद देखने की कोशिश करेंगे
Eid Moon Sighting 2020 in Delhi: रमजान (Ramadan) का पाक महीना लोगों के बीच से रुखसत होने वाला है. ऐसे में केरल और कर्नाटक में शुक्रवार (22 मई) को चांद नहीं दिखने पर आज शाम शनिवार को लोग एक बार फिर से चांद देखने की कोशिश करेंगे. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी आज लोग चांद देखने की कोशिश करेंगे. दिल्ली में चांद दिखा तो पूरे देश में रविवार (24 मई) को ईद (Eid -Ul-Fitr) की नमाज पढ़ी जाएगी. जिसका ऐलान दिल्ली की जामा मस्जिद की तरफ से किया जाएगा. जिसके बाद पूरे देश में नमाज पढ़ी जाएगी. वहीं केरल और कर्नाटक में शनिवार को चांद नहीं भी दिखा तो रविवार को ईद की नमाज अदा की जायेगी. क्योंकि इन दोनों राज्यों के मुसलमान 24 अप्रैल से ही रोजा रख रहे हैं. जो आज उनका 30 रोजा पूरा हो रहा है.
कर्नाटक और केरल के अलावा पूरे देश में लोग रोजा 25 अप्रैल से रख रहे हैं. ऐसे में शनिवार को ईद का चांद नहीं दिखा तो लोग रविवार को एक दिन और रोजा रखेंगे और सोमवार 25 मई को ईद की नमाज अदा करेंगे. शनिवार को चांद नहीं दिखने पर रविवार को लोगों का 30 रोजा पूरा हो जायेगा. ऐसे में अब शनिवार शाम को चांद पर निर्भर है कि चांद दिखता है या नहीं. चांद दिखा तो लोगों को 29 रोजे मिलेंगे और यदि चांद नहीं दिखा तो लोगों को रमजान के पूरे 30 रोजे मिलेंगे. यह भी पढ़े: Eid Moon Sighting 2020 in Kerala and Karnataka: केरल और कर्नाटक में आज नहीं दिखा चांद, रविवार को मनाई जाएगी ईद
वहीं शुक्रवार 22 मई को सऊदी अरब में भी चांद नहीं दिखा. जो शनिवार को एक बाद फिर से चांद देखने की कोशिश की जाएगी. चांद दिखा तो ठीक है नहीं तो सऊदी अरब में रविवार 24 मई को ईद की नमाज अदा की जाएगी. क्योंकि वहां पर लोग 24 अप्रैल से ही रोजा रख रहे हैं. जो शनिवार को उनका 30 रोजे पूरे रहे हैं