Eid-e-Milad Un Nabi 2021 Wishes in Hindi: दुनिया भर के मुसलमानों के लिए ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (Eid-e-Milad Un Nabi) को इस्लाम धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक माना जाता है, जिसे ईद-ए-मिलाद (Eid-e-Milad) और मावलिद अल नबी शरीफ (Mawlid al-Nabi Sharif) के नाम से भी जाना जाता है. सुन्नी मुस्लिम ईद-ए-मिलाद को जहां रबी-अल-अव्वल के 12वें दिन मनाते हैं तो वहीं शिया समाज के लोग इसे 17वें दिन मनाते हैं. इस साल 19 अक्टूबर 2021 को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व मनाया जा रहा है. ईद-ए-मिलाद को इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद साहब (Prophet Mohammed) के जन्मदिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस्लाम धर्म की मान्यताओं के अनुसार, इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबी-अल-अव्वल की 12वीं तरीख को पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था, इसलिए उनके जन्मदिवस की खुशी में इस पर्व को मनाया जाता है.
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद के खास अवसर पर दुनिया भर के मुसलमान सोशल मीडिया के जरिए शुभकामना संदेश भेजकर बधाई देते हैं. आप भी पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर इन हिंदी विशेज, शायरी, फेसबुक मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टेटस और जीआईएफ ग्रीटिंग्स को अपनों के साथ शेयर करके उन्हें ईद-ए-मिलाद उन नबी मुबारक कह सकते हैं.
1- हर इबादत से पहले हर इंतेहा के बाद,
ज़ात-ए-नबी बुलंद है ज़ात-ए-खुदा के बाद,
दुनिया में एहतराम के काबिल हैं जितने लोग,
मैं सबको मानता हूं मगर मुस्तफा के बाद.
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !
2- बहुत मुकद्दस है मेरे प्यारे नबी के कदमों की धूल,
काश के इस धूल का कोई जर्रा,
मेरे कब्र की जीनत बन जाए. आमीन !
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !
3- जिन लोगों तक नहीं पहुंच सकती मेरी बाहें,
उनके लिए मन से हमेशा निकलती हैं दुआएं,
बख्शे खुदा सबके गुनाह,
बस यही करता हूं दुआएं.
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !
यह भी पढ़ें: Eid Milad-Un-Nabi 2021: कब है ईद मिलाद उन-नबी? जानें पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन की तिथि, इसका इतिहास और महत्व
4- मदीने में ऐसी फिजा लग रही है,
कि जन्नत जैसी हवा लग रही है,
मदीने पहुंच कर जमीन को जो देखा,
यह जन्नत का जैसे पता लग रही है.
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !
5- वो अर्श का चरागाह है,
मैं उसके कदमों की धूल हूं,
ऐ जिंदगी गवाह रहना,
मैं गुलाम-ए-रसूल हूं.
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !
गौरतलब है कि ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के दिन रात भर विशेष प्रार्थनाएं चलती हैं. इस दिन जुलूस निकाले जाते हैं. इस्लाम धर्म के लोग पैगंबर मोहम्मद साहब के उपदेशों को पढ़ते हैं और उन्हें याद करते हैं. इसके साथ ही नबी के बताए नेकी के रास्ते पर चलने के लिए लोग प्रेरित होते हैं. इस दिन घरों और मस्जिदों को लोक खास तरीके से सजाते हैं. सुन्नी और शिया समुदाय के लोग इस दिन को अलग-अलग तरीके से मनाते हैं.