Eid-E-Milad un Nabi 2019 Wishes: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मुबारक मौके पर अपने प्रियजनों को इन शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images, Photo SMS और वॉलपेपर्स के जरिए दें शुभकामनाएं

दुनियाभर के मुसलमानों के लिए ईद-ए-मिलाद उन नबी का दिन बेहद खास माना जाता है. इस मौके पर लोग एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं. आप भी इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, मैसेजेस, विशेज, फोटो एसएमएस और वॉलपेपर्स के जरिए अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी 2019 (Photo Credits: File Image)

Eid-E-Milad un Nabi 2019 Wishes In Hindi: इस्लाम धर्म में ईद-ए-मिलाद उन नबी (Eid-E-Milad un Nabi) का खास महत्व है, इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, पैगंबर मोहम्मद साहब (Prophet Mohammed) का जन्म इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबी-अल-अव्वल (Rabi-Al-Awwal) के 12वें दिन हुआ था. उनके जन्मदिवस को ही ईद-ए-मिलाद (Eid-e-Milad) या ईद-ए-मिलाद उन नबी 9Eid-e-Milad un Nabi) कहा जाता है. कुरान के अनुसार, ईद-ए-मिलाद को मौलिद मावलिद के नाम से भी जाना जाता है, जिसका अर्थ है पैंगबर के जन्म का दिन. इस पर्व की शुरुआत 9 नवंबर की शाम चांद के दीदार के बाद हो जाएगी. अधिकांश मुस्लिम देशों में इस पर्व को मनाया जाता है. ईद-ए-मिलाद के मुबारक मौके पर रात भर मजलिसें की जाती हैं और पैगंबर मोहम्मद साहब की दी गई शिक्षा को याद किया जाता है. इसके अलावा मस्जिदों में रातभर नमाज अता की जाती है.

दुनियाभर के मुसलमानों के लिए ईद-ए-मिलाद उन नबी का दिन बेहद खास माना जाता है. इस मौके पर लोग एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं. आप भी इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, मैसेजेस, विशेज, फोटो एसएमएस और वॉलपेपर्स के जरिए अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- दुनिया की हर फिजा में उजाला रसूल का,

ये सारी कायनात सदका रसूल का,

खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का,

आपको मुबारक हो महीना रसूल का.

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक ! यह भी पढ़ें: Eid-e-Milad un Nabi 2019: अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को इन शानदार हिंदी WhatsApp Status, Facebook Greetings, Messages, Photo SMS, GIF Images और वॉलपेपर्स के जरिए दें ईद मिलाद उन नबी की शुभकामनाएं

ईद-ए-मिलाद -उन -नबी 2019 (Photo Credits: File Image)

2- वो अर्श का चरागाह है,

मैं उसके कदमों की धूल हूं,

ऐ जिंदगी गवाह रहना,

मैं गुलाम-ए-रसूल हूं.

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !

ईद-ए-मिलाद-उन -नबी 2019 (Photo Credits: File Image)

3- मदीने में ऐसी फिजा लग रही है,

यहां जन्नत जैसी हवा लग रही है,

मदीने पहुंचकर जमीन को जो देखा,

यह जन्नत का जैसे पता लग रही है.

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी 2019 (Photo Credits: File Image)

4- नबी की याद से रोशन,

मेरे दिल का नगीना है,

वो मेरे दिल में रहते हैं

मेरा दिल एक मदीना है.

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक ! यह भी पढ़ें: Eid-e-Milad un Nabi 2019 Mehndi Designs: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के खास मौके पर अपने हाथों में रचाएं मेहंदी, देखें लेटेस्ट अरेबिक मेहंदी डिजाइन्स

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी 2019 (Photo Credits: File Image)

5- मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया है,

एक बार फिर बंदगी की राह पर हमें चलाया है,

अदा करना अपना फर्ज खुदा के लिए,

खुशियों से भरी हो ईद-ए-मिलाद आपके लिए.

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी 2019 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि ईद- ए-मिलाद उन नबी के दिन कुछ लोग जुलुस भी निकालते हैं. इस दिन घरों और मस्जिदों को सजाया जाता है. नमाज और संदेशों को पढ़ने के साथ-साथ गरीबों को दान दिया जाता है. माना जाता है कि ईद-ए-मिलाद के दिन दान करने से अल्लाह राजी होता है.

Share Now

\