Eid-e-Milad Mubarak Wishes: ईद-ए-मिलाद पर ये Facebook Messages और WhatsApp Stickers भेजकर दें मुबारकबाद

ईद मिलाद दुनिया भर के मुसलमानों द्वारा मनाया जाने वाला एक बेहद खास त्योहार है. क्योंकि यह पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन है. इस त्यौहार को कई नामों से जाना जाता है, जैसे अल-नबी अल-शरीफ़, ईद मिलाद उन नबी (Eid Milad Un Nabi) मौलिद (Mawlid) या ईद-ए-मिलाद (Eid-e-Milad) भी कहा जाता है....

ईद मिलाद 2025 (Photo: File Image)

Eid-e-Milad Mubarak Wishes: ईद मिलाद दुनिया भर के मुसलमानों द्वारा मनाया जाने वाला एक बेहद खास त्योहार है. क्योंकि यह पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन है. इस त्यौहार को कई नामों से जाना जाता है, जैसे अल-नबी अल-शरीफ़, ईद मिलाद उन नबी (Eid Milad Un Nabi) मौलिद (Mawlid) या ईद-ए-मिलाद (Eid-e-Milad) भी कहा जाता है. यह त्योहार पैगंबर मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) के जन्म के जश्न के रूप में मनाया जाता है. पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन मुस्लिम समुदाय बहुत गहरे प्रेम और सम्मान के साथ मनाता है. इस दिन, मुसलमान मस्जिदों में इकट्ठा होते हैं नमाज पढ़ते है, अलाह की इबादत करते हैं. जुलूसों में हिस्सा लेते हैं और सार्वजनिक समारोहों में पैगंबर मुहम्मद की शिक्षाओं का पाठ करते हैं. यह भी पढ़ें: Prophet Muhammad Quotes 2025: मिलाद-उन-नबी पर पैगंबर मुहम्मद के शिक्षाप्रद कोट्स अपने इष्ट-मित्रों को शेयर कर पर्व को सेलिब्रेट करें!

पैगंबर मुहम्मद का जन्म रबी अल-अव्वल के महीने में हुआ था, जो इस्लामी कैलेंडर का तीसरा महिना है. सुन्नी विद्वान इसे रबी अल-अव्वल की 12वीं तारीख को मनाते हैं, जबकि शिया विद्वान इसे रबी अल-अव्वल की 17वीं तारीख को मनाते हैं. भारत में इस साल ईद मिलाद 5 सितंबर को मनाया जाएगा. ईद की तारीख मौलिद का चांद दिखने पर निर्भर करती है. दुनिया भर में ईद का उत्सव 4 सितंबर की शाम से शुरू होकर 5 सितंबर की शाम को समाप्त होगा. ईद-ए-मिलाद पर हम ले आये हैं हिंदी Facebook Messages और WhatsApp Stickers जिन्हें आप भेजकर मुबारकबाद दे सकते हैं.

1. "खुश्बू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का

आप को भी मुबारक हो महीना रसूल का

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

ईद मिलाद मुबारक (Photo: File Image)

2. आज से अमीरी गरीबी का फ़ासला ना रहे

हर इंसान एक दूसरे को अपना भाई कहे

आज सब कुछ भूल के आ गले लग जा

मुबारक हो तुझे यह ईद-ए-मिलाद

ईद मिलाद (Photo: File Image)

3. दुनिया की हर फिज़ा में उजाला रसूल का

यह सारी कायनात है सदक़ा रसूल का

खुश्बू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का

आप को हो मुबारक महीना रसूल का

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

मावलिद मुबारक (Photo: File Image)

4. आप को जश्न-ए-ईद-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो

अल्लाह ताल्लाह हम सब को सीधी राह पर चलने की तौफ़ीक़ अता फ़रमाएं.

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो!

ईद मिलाद-उन-नबी (Photo: File Image)

इस्लामी मान्यता के अनुसार, पैगंबर मुहम्मद को अल्लाह संदेश पहुंचाने के लिए चुना गया था. उनका जन्म लगभग 570 ईस्वी में सऊदी अरब के मक्का में हुआ था. ईद-मिलाद दुनिया भर के मुस्लिम देशों में धूम धाम से मनाया जाता है. लेकिन सऊदी अरब और कतर में इसे नहीं मनाया जाता.

Share Now

Tags

Eid Milad Eid Milad Un Date India Eid Milad un Nabi Eid Milad Un Nabi 2025 Eid Milad Un Nabi 2025 Date Eid Milad Un Nabi 2025 Date India Eid-E-Milad-Un-Nabi festivals and events Happy Eid happy eid milad un nabi Islam Jashne Eid Mawlid Mawlid 2025 Mawlid Mubarak Greetings Mawlid Mubarak Messages Mawlid Mubarak Wishes Mawlid wishes Milad Un Nabi Images Milad Un Nabi India milad un nabi mubarak Milad-un-Nabi 2025 Milad-Un-Nabi Greetings Milad-Un-Nabi Wishes miladi nabi Muslims Rabi Al Awwal 2025 Rabi Ul Awwal 2025 Rabi-Al-Awwal Rabi-Ul-Awwal today इस्लाम ईद मिलाद ईद मिलाद उन तारीख भारत ईद मिलाद उन नबी ईद मिलाद उन नबी 2025 ईद मिलाद उन नबी 2025 तारीख ईद मिलाद उन नबी इमेजेस ईद मिलाद उन नबी छुट्टी ईद मिलाद-उन-नबी तारीख ईद मिलाद-उन-नबी मुबारक ईद मुबारक ईद-ए-मिलाद भारत में ईद मिलाद उन नबी मावलिद मावलिद 2025 मावलिद मुबारक मैसेज मावलिद मुबारक विशेज मावलिद मुबारक शुभकामनाएं मावलिद शुभकामनाएं मिलाद उन नबी इमेजेस मिलाद उन नबी भारत मिलाद-उन-नबी शुभकामनाएं मुस्लिम रबी अल अव्वल 2025 रबी उल अव्वल रबी-अल-अव्वल रबी-उल-अव्वल 2025

\