Eid-al-Fitr 2020 Mehndi Designs: ईद मनाने के लिए अपने हाथों और पैरों पर लगाएं यह खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स, देखें तस्वीरें और ट्यूटोरियल वीडियोज

देश और दुनिया में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है, जिसके चलते पुरे देश में लॉकडाउन है. सी बीच इस्लाम धर्म का सबसे पाक महिना रमजान चल रहा है. त्यौहार के इस आज हम आपको कुछ खास और सिंपल तरह की मेहंदी डिज़ाइन दिखाएंगे जो आप घर बैठे बहुत ही आसानी से अपने हाथों में लगा सकती हैं. इन 7 टिप्स की मदद से अपने मेहंदी की कलर को गहरा रंग दे सकती हैं.

ईद 2020 मेहंदी डिजाइन (Photo Credits: Instagram)

Eid-al-Fitr 2020 Attractive Mehndi Designs: देश और दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का कहर जारी है, जिसके चलते पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) है. इसी बीच इस्लाम धर्म का सबसे पाक महीना रमजान (Ramadan) चल रहा है. हालांकि इस साल महामारी के कारण हुए बंद से इस त्योहार की चमक फीकी पड़ गयी है, बता दें कि इस लॉकडाउन के कारण लोग मस्जिद या किसी भी सार्वजनिक स्थल पर नमाज अदा नहीं कर पाएंगे और ना ही इफ्तार पार्टी का आयोजन कर पाएंगे. चांद का दीदार होने के बाद मई की 25 तारीख को 'ईद-उल-फितर' मनाया जा सकता है. ईद-उल-फितर की शुरुआत एक महीने पहले से ही शुरू हो जाती है और इसमें मुस्लिम समुदाय के सभी लोग रोजा (Fast) रखते हैं. माह के अंत में जब चांद दिखता है तब इस रोजा खत्म हो जाता है. इस चांद को 'ईद का चांद' भी कहा जाता है.

इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, ईद-उल-फितर को 'ईद-अल-फितर' भी कहा जाता है. यह त्यौहार 10वें शव्वाल महीने के पहले दिन मनाया जाता है, जिसे 'मीठी ईद' के नाम से भी जाना जाता है. ईद को बहुत ही आनंद और उत्साह के साथ मनाया जाता है. ईद के जश्न की खास बात यह होती है कि सभी लोग पारंपरिक लिबास में नजर आते हैं. खासकर महिलाएं नए कपड़े पहनती हैं, अपने हाथों और पैरों में मेहंदी लगाती है. बता दें कि इन सब त्योहारों में मेहंदी को शुभ माना जाता है और सभी उम्र की महिलाएं/लड़कियां सलवार कमीज, लहगें जैसे पारंपरिक परिधान में नजर आती हैं.

ईद के दिन वे अपने प्रियजनों से मिलते हैं उन्हें गले लगाते हैं और कहते हैं, 'ईद मुबारक.' इस खास मौके पर सभी एक शानदार दावत रखते हैं, जिसमें खास तौर पर स्वादिष्ट बिरयानी, सेवइयां और शाही तुकडा जैसे पकवान बनाए जाते हैं. हालांकि, इस बार कोरोनो वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन है, जिससे सामाजिक समारोहों और किसी भी तरह की भीड़ इकठ्ठा करने पर सख्त मनाही है. इसका मतलब यह नहीं है कि हम त्योहार का मजा ना ले पाएं. आज हम आपको कुछ खास और सिंपल तरह की मेहंदी डिज़ाइन दिखाएंगे जो आप घर बैठे बहुत ही आसानी से अपने हाथों में लगा सकती हैं. हमारे पास आपके लिए अरबी मेहंदी डिजाइन्स के वीडियो और फोटोज हैं, जिनकी मदद से आप अपने खुबसूरत हाथों को सजा सकती हैं.

मेहंदी आपके ट्रेडिशनल लुक को पूरा करता है. अगर आप भी ईद पर मेहंदी लगवाने की सोच रही हैं तो आप फुल-हैंड के बजाय लोकप्रिय अरबी मेहंदी पैटर्न को हाथों और पैरों पर आजमा सकते हैं. ज्यादातर अरबी मेहंदी डिजाइन फूलों, पत्तियों से प्रेरित हैं जो सिंपल और सुंदर दोनों लगते हैं. आपको यह भी बता दें कि बाकि मेहंदी डिजाइनों की तुलना में अरबी मेहंदी डिजाइन में पैटर्न थोड़ा अलग है साथ ही इसमें हाथ ज्यादा भरा हुआ नही होता, इसलिए इसे लगाने में कम समय लगता है और जल्दी सूख भी जाता है.

देखियें कुछ खास डिजाइन

यह एक अरबी महेंदी डिजाइन का ट्यूटोरियल वीडियो है

अगर आपको फुल हैण्ड मेहंदी नहीं पसंद तो आप इस डिजाइन को देख कर अपनी कलाई तक मेहंदी लगा सकती हैं

आप अपनी हथेली तक भी इस खास मेहंदी डिजाइन को लगा सकती हैं

यह डिजाइन पूरे हाथ के लिए है

यह डिजाइन उनके लिए है जो आलस करते हैं

आखिर में इस खास डिजाइन का वीडियो देखिये

अगर आप चाहतीं हैं कि मेहंदी का रंग गहरा हो तो आप इन 7 ट्रिक्स और टिप्स की मदद से अपने मेहंदी की कलर को गहरा रंग दे सकती हैं. सबसे अच्छी तरकीब में से एक है नींबू और चीनी के मिश्रण को मेहंदी सूखने के बाद उस पर लगाना और मेहंदी को हटाने के तुरंत बाद अपने हाथों को ना धोएं. इसके अलावां आप अपने हाथों में सुगंधित/नारियल की तेल भी लगा सकती हैं.

Share Now

\