तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी है. सीएम ने अनुशासन, भाईचारे, पवित्रता और आध्यात्मिकता की भावना के साथ सभी को अपने परिवारों के साथ ईद मनाने की कामना की है.
Eid ul-Fitr 2023: देशभर में आज मनाई जा रही ईद, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और PM मोदी ने दी बधाई
भारत में आज चांद देखा जाएगा और 22 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी. चांद के दीदार को लेकर रोजेदारों में बड़ी उत्सुकता देखी जा रही है. यहां जानें Delhi, Patna-Hyderabad और अन्य शहरों के चांद के अपडेट्स
Eid 2023 Moon Sighting In India Live Updates: 20 अप्रैल को अरब देशों में शव्वाल का चांद (Shawwal Crescent Moon Sighted) देखा गया. वहां 21 अप्रैल को ही यानी आज ईद का त्योहार (Eid al-Fitr 2023) मनाया जा रहा है. भारत में आज चांद देखा जाएगा (Today's Eid Moon Sighting In India) और 22 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी. (Eid will be celebrated on 22 April) आज चांद के दीदार को लेकर रोजेदारों में बड़ी उत्सुकता देखी जा रही है और रोजेदार रमजान के आखिरी जुमे की नमाज अदा करते हुए अल्लाह से दुआएं कर रहे हैं कि उनके जाने अनजाने गुनाहों को माफ करे और उनकी इबादत को कुबूल करें.
आज चांद का दीदार चंद्रास्त से कुछ समय पहले हो सकता है. चांद का 1.6 प्रतिशत भाग ही आसमान में नजर आएगा. आज भारत में रोजे का 29 वां दिन है. यहां रोजा खाड़ी देशों से एक दिन बाद शुरू हुआ था. इसलिए यहां खाड़ी देशों से एक दिन बाद भारत में ईद मनाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.
इस्लामिक चंद्र कैलेंडर में दसवां माह शव्वल का होता है और 10वें माह के पहले दिन दुनिया भर में ईद का त्योहार मनाया जाता है. ईद एक मुस्लिम त्योहार है जो रमजान के पवित्र महीने के अंत का प्रतीक है. रमजान के महीने के दौरान, मुसलमान सुबह से शाम तक रोजा रखते हैं. ईद एक खुशी का अवसर है जो दुनिया भर के मुसलमानों द्वारा बड़े उत्साह और ऊर्जा के साथ मनाया जाता है. यह इस्लामी संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
ईद उल फितर के दिन सभी लोग ईदगाह जाते हैं और यहां नमाज अदा की जाती है, जिसे सलात अल फज्र कहा जाता है. इसके बाद ईद की बधाइयां दी जाती हैं. नमाज अदा करने के बाद जकात अल फित्र को अनिवार्य बताया गया है. जकात यानी दान देना हर मुसलमान का फर्ज है.
मुस्लिम समुदाय के लोग साल भर में अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा बचाते हैं और ईद पर उसे गरीबों व जरूरतमंदों को दान में दे देते हैं. ईद के मौके पर खास दावत तैयार की जाती है, जिसमें मीठा खाना शामिल होता है.