Earth Day 2023 Messages in Hindi: वर्ल्ड अर्थ डे यानी विश्व पृथ्वी दिवस (World Earth Day) हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है. भारत के साथ-साथ इस दिवस को दुनिया के 195 से ज्यादा देश सेलिब्रेट करते हैं. इस साल यानी 2023 में विश्व पृथ्वी दिवस का 53वां आयोजन किया गया है. दुनिया भर के लोगों को पर्यावरण संरक्षण (Environment Protection) और ग्लोबल वॉर्मिंग (Global Warming) के प्रति जागरूक करने के लिए विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. दरअसल, विकास की इस दौड़ में एक तरफ जहां जंगलों की अंधाधुंध कटाई हो रही है तो वहीं समाप्त होते जंगलों के कारण ग्लोबल वॉर्मिंग का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. विकास के इस दौर में पृथ्वी की सुरक्षा करना इतना आसान नहीं है, लेकिन अगर दुनिया का हर इंसान पर्यावरण संरक्षण और इस धरा को बचाने में योगदान देने का संकल्प ले तो ग्लोबल वॉर्मिंग की चुनौती से लड़ना मुमकिन है.
पहली बार 20 अप्रैल 1970 को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया था, जिसकी कल्पना सबसे पहले अमेरिकी पॉलिटिशियन और पर्यावरण एक्टिविस्ट सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन द्वारा की गई थी. पृथ्वी दिवस पर आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एसएमएस, एचडी इमेजेस को भेजकर हैप्पी अर्थ डे विश कर सकते हैं.
1- पृथ्वी हमारा घर है,
घर को नष्ट नहीं करते.
हैप्पी अर्थ डे
2- जब हरी-भरी पृथ्वी होगी,
तभी शांत-स्वस्थ जनता होगी.
हैप्पी अर्थ डे
3- धरती बचाओ, जीवन बचाओ,
जीवन को खुशहाल बनाओ.
हैप्पी अर्थ डे
4- अगर आने वाली पीढ़ी है बहुत प्यारी,
तो पृथ्वी को बचाना है हमारी जिम्मेदारी.
हैप्पी अर्थ डे
5- आओ सारे धरती को सुंदर बनाएं,
इसे प्रदूषण मुक्त बनाएं, पेड़-पौधे लगाएं.
हैप्पी अर्थ डे
गौरतलब है कि हर साल पृथ्वी दिवस को एक निर्धारित थीम के तहत मनाया जाता है और इस साल की थीम 'हमारे ग्रह में निवेश करें' (Invest in Our Planet) रखी गई है. दरअसल, पर्यावरण में लगातार हो रहे बदलाव और ग्लोबल वॉर्मिंग की समस्या पूरे संसार के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुकी है. पर्यावरण में हो रहे बदलावों के चलते कई जगहों पर भीषण गर्मी, सूखा, अकाल और बाढ़ जैसी घटनाओं में लगातार बढोत्तरी हो रही है. ऐसे में इन चुनौतियों से निपटने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से इस दिवस को मनाया जाता है.