‘Climate Change’ Earth Day 2022 Google Doodle: अर्थ डे पर गूगल ने डूडल के जरिए ‘जलवायु परिवर्तन’ पर डाला प्रकाश, बताया कैसे प्रभावित हो रही है हमारी पृथ्वी
अर्थ डे 2022 गूगल डूडल (Photo Credits: Google)

‘Climate Change’ Earth Day 2022 Google Doodle: हर साल 22 अप्रैल को जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संकट के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अर्थ डे मनाया जाता है. आज यानी 22 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय मातृ पृथ्वी दिवस (International Mother Earth Day) यानी अर्थ डे 2022 (Earth Day) पर सर्च इंजिन गूगल (Google) ने एक खास डूडल (Doodle) समर्पित किया है. गूगल ने डूडल के जरिए जलवायु परिवर्तन (Climate Change) से जुड़ी गंभीर चुनौतियों पर प्रकाश डालने की कोशिश की है और बताया है कि किस तरह से हमारी पृथ्वी (Earth) प्रभावित हो रही है. इसके साथ ही गूगल ने इस डूडल के जरिए अपील की है कि जलवायु परिवर्तन के सबसे बुरे प्रभावों से बचने के लिए अधिक स्थायी रूप से जीने और एक साथ कार्य करने की जरूरत है. अर्थ डे पर बनाए गए इस खास डूडल के जरिए पृथ्वी के विभिन्न क्षेत्रों में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को प्रदर्शित करने के लिए गूगल अर्थ टाइमलैप्स (Google Earth Timelapse) और अन्य स्रोतों से रीयल टाइम-लैप्स इमेजरी (Time-Lapse Imagery) का उपयोग किया गया है.

दिनभर में डूडल की ये तस्वीरें पृथ्वी के विभिन्न स्थानों और वर्षों में इन क्षेत्रों में ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) के प्रभावों का प्रतिनिधित्व करने के लिए बदल जाएंगी. हर तस्वीर एक बार में कुछ घंटों तक होमपेज पर रहेगी. आज का डूडल माउंट के शिखर पर ग्लेशियर रिट्रीट (Glacier retreat) से वास्तविक इमेजरी दिखाता है. यह भी पढ़ें: Earth Day 2022 Messages: पृथ्वी दिवस पर इन हिंदी WhatsApp Wishes, Quotes, Facebook Greetings, GIFs के जरिए दें शुभकामनाएं

एनिमेशन में इस्तेमाल की गई चार तस्वीरें अफ्रीका में माउंट किलिमंजारो (Mt. Kilimanjaro) ग्रीनलैंड में सेर्मर्सूकिन ग्लेशियर रिट्रीट (Sermersooq Glacier retreat), ऑस्ट्रेलिया में ग्रेट बैरियर रीफ (Great Barrier Reef) और जर्मनी में हार्ज फॉरेस्ट (Harz Forests) की हैं. इन सभी जगहों पर किसी न किसी रूप में जलवायु संकट के प्रभाव को देखा गया है.

समय के साथ-साथ गर्म तापमान मौसम के मिजाज को बदल रहा है और प्रकृति के सामान्य संतुलन को बिगाड़ रहा है. जलवायु परिवर्तन का यह संकट मनुष्यों और पृथ्वी पर जीवन के अन्य सभी रूपों के लिए कई जोखिम पैदा कर रहा है. अर्थ डे यानी पृथ्वी दिवस पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्थन का संकल्प लेने के लिए दुनिया भर में मनाया जाने वाला एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है. इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्थन प्रदर्शित करने के लिए दुनिया भर में कई कार्यक्रम और अभियानों का आयोजन किया जा रहा है. यह भी पढ़ें: Happy Earth Day Wishes 2022: पृथ्वी दिवस पर ये विशेज GIF Greetings और WhatsApp Stickers के जरिए भेजकर दें शुभकामनाएं

बहरहाल, इस दिवस के इतिहास पर गौर करें तो पृथ्वी दिवस पहली बार 22 अप्रैल 1970 को मनाया गया था, तब से हर साल 22 अप्रैल को अर्थ डे मनाने का सिलसिला बरकरार है. हर साल इस दिवस को एक खास थीम के साथ मनाया जाता है और पृथ्वी दिवस 2022 की थीम 'इन्वेस्ट इन ऑवर प्लानेट' (Invest in Our Planet) है. इस साल अर्थ डे की 52वीं वर्षगांठ है.