Durga Puja 2021 Messages: दुर्गा पूजा पर इन भक्तिमय हिंदी Quotes, WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images को भेजकर दें सबको प्यार भरी शुभकामनाएं
बंगाली समुदाय के लोग दुर्गा पूजा को दुर्गा पूजा भी कहते हैं और उनके बीच इस पर्व को लेकर उत्साह देखते ही बनता है. दुर्गा पूजा का आगाज होते ही सोशल मीडिया के जरिए शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान शुरु हो जाता है. ऐसे में आप भी माता रानी के इन भक्तिमय हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस को भेजकर सबको प्यार भरी शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Durga Puja 2021 Messages in Hindi: दुष्ट असुर महिषासुर पर देवी दुर्गा (Maa Durga) की विजय के प्रतीक के पर्व शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) की पूरे देश में धूम मची हुई है. हर किसी पर मां दुर्गा की भक्ति का रंग चढ़ा हुआ है. शारदीय नवरात्रि की षष्ठी तिथि से पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपूरा, ओडिशा, झारखंड और बिहार जैसे राज्यों में दुर्गा पूजा (Durga Puja) की शुरुआत हो जाती है. इस साल दुर्गा पूजा का आगाज 11 अक्टूबर से हो रहा है और समापन 15 अक्टूबर को विजयादशमी (Vijayadashami) यानी दशहरे (Dussehra) के साथ होगा. दरअसल, नवरात्रि के उत्सव को देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग रीति-रिवाजों और परंपराओं के साथ मनाया जाता है. मान्यता है कि महालया (Mahalaya) के दिन मां दुर्गा कैलाश पर्वत से धरती पर अपने भक्तों के बीच आती हैं, लेकिन दुर्गा पूजा उत्सव की शुरुआत उसके छह दिन बाद होती है.
बंगाली समुदाय के लोग दुर्गा पूजा को दुर्गा पूजा भी कहते हैं और उनके बीच इस पर्व को लेकर उत्साह देखते ही बनता है. दुर्गा पूजा का आगाज होते ही सोशल मीडिया के जरिए शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान शुरु हो जाता है. ऐसे में आप भी माता रानी के इन भक्तिमय हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस को भेजकर सबको प्यार भरी शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- हम को था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई.
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने अब सारे दु:ख देवी दुर्गा आ गईं.
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं
2- जननी हैं मां दुर्गा,
वो ही हैं महाकाली,
दर पर उसके ना रहता,
किसी का दामन खाली.
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं
3- मां दुर्गा, मां अंबे, मां जगदंबे,
मां भवानी, मां शीतला,
मां वैष्णो, मां चंडी, मां काली,
माता रानी सबकी मनोकामना पूरी करें.
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं
4- जब-जब याद किया तुझे ऐ मां,
तूने आंचल में अपने आसरा दिया,
कलयुगी इस जहां में,
एक तूने ही सहारा दिया.
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं
5- लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आएं आपके द्वार,
इस दुर्गा पूजा यही हैं हमारी दुआ...
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण दुर्गा पूजा उत्सव को कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन करते हुए मनाया जा रहा है. हालांकि महामारी काल में भी देवी दुर्गा पर लोगों की आस्था और उनका विश्वास देखने लायक है. लोग जोश और उत्साह के साथ कोविड नियमों का पालन करते हुए इस पर्व को मना रहे हैं. बता दें कि पांच दिवसीय दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान देवी की न सिर्फ पूजा-अर्चना की जाती है, बल्कि उनकी पूरे जोश और उत्साह के साथ गुणगान भी किया जाता है.