Diwali Rangoli Designs 2018: दिवाली के पर्व को और भी खास बनाते हैं ये खूबसूरत रंगोली डिजाइंस, वीडियो में देखें बनाने की आसान विधि
दिवाली के त्योहार पर रंगोली का विशेष महत्त्व है, क्योंकि माना जाता है कि इस दिन घर पर रंगोली बनाने से सौभाग्य बढ़ता है और मां लक्ष्मी भी इससे प्रसन्न होती हैं. रंगोली से घर की खुबसुरती में चार चांद लग जाते हैं.
देशभर में दिवाली की धूम है, सभी धन धान्य की देवी मां लक्ष्मी के स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं. देवी लक्ष्मी के स्वागत के लिए घरों की साफ-सफाई का काम पूरा हो चुका है, अब घरों में रंगोली की सजावट की तैयारियां महिलाओं द्वारा की जाएगी. दिवाली के त्योहार पर रंगोली का विशेष महत्त्व है, क्योंकि माना जाता है कि इस दिन घर पर रंगोली बनाने से सौभाग्य बढ़ता है और मां लक्ष्मी भी इससे प्रसन्न होती हैं. रंगोली से घर की खुबसुरती में चार चांद लग जाते हैं. चौखट को आकर्षक रूप देने के लिए रंगोली सबसे बेहतर और शुभ विकल्प है.
इसकी सामग्री की बात करें तो, आटा, हल्दी, रंग, गुलाल, खड़िया, पीसाी हुई गेरू और कलई का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि पूजा आदि के मौको पर आटा या हल्दी और रंगे हुए चावलों से रंगोली बनाई जाती है. इको फ्रैंडली रंगोली भी इन दिनों चलन में है इसके लिए फूल, पत्तियों आदि का प्रयोग किया जाता है. जानिए दिवाली वाली खास रंगोली बनाने का सबसे आसान और सटीक तरीका.
आप भी सोशल मीडिया, यूट्यूब आदि से आसन रंगोली डिजाइन सीखकर, आसानी से कम समय में आकर्षक, और बेहतर रंगोली डिजाइन बना सकते हैं. सोशल मीडिया पर आसानी से आपको हर तरह के रंगोली डिजाइंस मिल जाएंगे.