Diwali 2020 Rangoli Designs: 'हैप्पी दिवाली' वाले इन मनमोहक व लेटेस्ट रंगोली पैटर्न से बढ़ाएं इस त्योहार की शुभता (Watch Tutorial Videos)
दिवाली 2020 रंगोली डिजाइन (Photo Credits: Instagram)

Diwali 2020 Rangoli Designs: इस साल दिवाली (Diwali) उत्सव का मुख्य पर्व दीपावली (Deepavali) 14 नवंबर को है और हम चाहते हैं कि आप इस बार वास्तु के अनुरूप ही रंगोली (Rangoli) बनाएं जो आपके जीवन में खुशियां, समृद्धि और नई उपलब्धियां लेकर आए. दिवाली एक शुभ हिंदू त्योहार है जिसे भव्य रूप से मनाया जाता है. इस त्योहार को अलग-अलग रीति-रिवाजों और परंपराओं का पालन करके मनाया जाता है. दिवाली पर अपने घर धन, समृद्धि की देवी मां लक्ष्‍मी (Maa Lakshmi) का स्वागत  करने के लिए घर के द्वार पर खूबसूरत रंगों से रंगोली बनाना बेहद शुभ माना जाता है.यह भी पढ़ें :  धनतेरस के इस शुभ पर्व पर देवी लक्ष्मी के आगमन के लिए बनाएं रंगोली, देखें आसान, सुंदर और आकर्षक डिजाइन्स 

लाल, नीला, पीला, हरा, बैंगनी और चमकीले रंगों की रंगोली अपने घर या ऑफिस के द्वार पर बनाने से हर किसी का मन प्रसन्न होता है और इसे माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए बहुत शुभ माना जाता है. अगर आप अपने जीवन में सुख-समृद्धि चाहते हैं तो देर किस बात की. हम आपके लिए  हैप्पी दिवाली वाले मनमोहक व लेटेस्ट रंगोली डिजाइन के ट्यूटोरियल वीडियो लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप दिवाली पर अपने घर और ऑफिस की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं. यह भी पढ़ें :  गाय और बछड़े वाली रंगोली बनाकर मनाएं गोवत्स द्वादशी का त्योहार, देखें लेटेस्ट व आकर्षक डिजाइन्स

1- हैप्पी दिवाली स्पेशल रंगोली

2- हैप्पी दिवाली मनमोहक रंगोली

3- हैप्पी दिवाली लेटेस्ट रंगोली

4- हैप्पी दिवाली ईजी रंगोली

5- हैप्पी दिवाली आकर्षक रंगोली

अगर आपका घर पूर्वमुखी है तो आपको अंडाकार डिजाइन में रंगोली बनानी चाहिए, क्योंकि इससे घर में सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ-साथ मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होती है. कहा जाता है कि इस दिशा में रंगोली बनाने के लिए लाल,पीले,हरे,गुलाबी,नारंगी रंगों का इस्तेमाल करना शुभ होता है. दिवाली के त्योहार पर लोग अपने घरों व दफ्तरों को बड़े चाव से सजाते हैं. ज्यादातर महिलाएं इस दिन घरों के आंगन व मुख्य द्वार पर रंगोली (Rangoli) बनाती हैं जिससे ना केवल घर की सुंदरता बढ़ती है, बल्कि वास्तु शास्त्र के मुताबिक रंगोली हमारे जीवन पर भी व्यापक प्रभाव डालती है.

यह भी पढ़ें : रंगोली के मनमोहक डिजाइन्स से बनाएं गणेशोत्सव को खास, गणेश चतुर्थी स्पेशल डॉट वाली रंगोली से लेकर फ्री स्टाइल पैटर्न तक के लिए देखें तस्वीरें और ट्यूटोरियल वीडियो

बहरहाल, इस दिवाली आप वास्तु के अनुरूप ही रंगोली बनाए जिससे आपके जीवन में खुशियां, समृद्धि और उपलब्धियों की कोई कमी ना रहे. कहते हैं रंगोली केवल घर की साज सज्जा के लिए ही नहीं बनाई जाती, बल्कि इसके अनेकों फायदे हैं. माना जाता है कि इससे घर व आस पास की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. वहीं रंगोली के रंगों को शुभता का प्रतीक माना जाता है, जिससे घर पर देवी-देवताओं का आशीर्वाद बना रहता है.