Diwali 2019 Rangoli Designs: दिवाली पर बनाएं रचनात्मक रंगोली, दाल-अनाज और फूलों से बनाएं आकर्षक रंगोली डिजाइन
दिवाली पर देवी लक्ष्मी के स्वागत के लिए घर के दरवाजे पर सुंदर रंगोली बनाई जाती है. कई लोग कई रंगों का इस्तेमाल करते सुंदर रंगोली बनाते हैं तो कई लोग फूलों से रंगोली बनाते हैं, क्योंकि रंगोली से दिवाली उत्सव की रौनक और बढ़ जाती है. इस दिवाली आप दाल, अनाज और फूलों की पंखुडियों का इस्तेमाल करके रचनात्मक रंगोली बनाकर घर की सजावट में चार चांद लगा सकते हैं.
Diwali 2019 Rangoli Designs: दीयों और प्रकाश का पर्व दिवाली (Diwali) रंग-बिरंगी, सुंदर रंगोली (Rangoli) के बिना अधूरी सी लगती है. दिवाली उत्सव (Diwali Festival) के दौरान घर के मुख्य द्वार पर बनाई जाने वाली रंगोली घर के सजावट की सुंदरता को बढ़ाती है. दरअसल, दिवाली उत्सव के आगमन से कई दिन पहले ही लोग अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं और उसे डेकोरेट करते हैं. कहा जाता है कि धन की देवी लक्ष्मी वहीं वास करती हैं, जहां पर स्वच्छता होती है, इसलिए देवी लक्ष्मी के स्वागत के लिए घर की साफ-सफाई करके उसे सजाया जाता है. देवी लक्ष्मी के स्वागत के लिए घर के दरवाजे पर सुंदर रंगोली बनाई जाती है. कई लोग रंगों का इस्तेमाल करके सुंदर रंगोली बनाते हैं तो कई लोग फूलों से रंगोली बनाते हैं, क्योंकि रंगोली से दिवाली उत्सव की रौनक और बढ़ जाती है.
वैसे तो रंगों के इस्तेमाल से हर कोई रंगोली बनाता है, लेकिन इस दिवाली आप दाल, अनाज और फूलों की पंखुडियों का इस्तेमाल करके रचनात्मक रंगोली बनाकर घर की सजावट में चार चांद लगा सकते हैं. चलिए देखते हैं किस तरह से आप विभिन्न दालों, अनाज और पंखुड़ियों से रंगोली बना सकते हैं.
भगवान गणेश की प्रतिमा वाली रंगोली-
विभिन्न दालों से बनी सुंदर रंगोली-
अनाज और दाल से बनी मोर वाली रंगोली-
राजमा से बनी सुंदर रंगोली डिजाइन-
गौरतलब है कि किसी भी मांगलिक कार्य के दौरान रंगोली बनाना बेहद शुभ माना जाता है. खासकर दिवाली पर देवी लक्ष्मी के स्वागत के लिए सुंदर रंगोली जरूर बनाई जाती है, इसलिए इस दीपावली अपने घर की सजावट को रचनात्मक बनाने के लिए आप दालों, अनाज और फूलों की मदद से रंगोली के ये डिजाइन जरूर ट्राई करें और इस उत्सव का आनंद उठाएं.