Diwali 2019 Dhanteras Special Rangoli Designs: धनतेरस पर मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए बनाएं रंगोली, आकर्षक रंगोली डिजाइन बनाने के लिए देखें ये वीडियो
धनतेरस यानी धनत्रयोदशी को पांच दिवसीय दिवाली उत्सव का पहला त्योहार माना जाता है. इस खास मौके पर रंगोली न बनाएं, ऐसा कैसे हो सकता है. धनतेरस पर रंगोली के ये खूबसूरत डिजाइन धनतेरस पर आपके द्वार और घर की सजावट में चार चांद लगाने के लिए काफी है. आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी डिजाइन अपने घर या ऑफिस के दरवाजे पर बनाकर धनतेरस का त्योहार हर्षोल्लास से मना सकते हैं.
Diwali 2019 Dhanteras Special Rangoli Designs: रोशनी के पर्व दिवाली उत्सव (Diwali Festival) की शुरुआत 25 अक्टूबर 2019 (शुक्रवार) को धनतेरस (Dhanteras)से हो रही है. धनतेरस यानी धनत्रयोदशी (Dhantrayodashi) को पांच दिवसीय दिवाली उत्सव (Diwali) का पहला त्योहार माना जाता है. इस दिन धन की देवी लक्ष्मी, धन के देवता कुबेर, भगवान धन्वंतरि और मृत्यु के देवता यमराज की पूजा की जाती है. दिवाली अपने साथ खुशियों की सौगात लेकर आती है, इसलिए इसका इंतजार हर कोई साल भर बड़ी बेसब्री से करता है. दिवाली को धूमधाम से मनाने के लिए लोग अपने घरों को सजाते हैं, सुंदर रंगोली (Rangoli Designs) बनाते हैं. वैसे भी रंगोली और डेकोरेशन के बिना दिवाली का पर्व फीका सा लगता है. अब जब धनतेरस से दिवाली उत्सव की शुरुआत होने जा रही है तो ऐसे में रंगोली तो जरूर बनाई जाएगी.
आप भी धनतेरस पर सुंदर रंगोली बनाकर मां लक्ष्मी का स्वागत करें, इसलिए हम लेकर आए हैं धनतेरस स्पेशल रंगोली (Dhanteras Special Rangoli Designs) के आकर्षक डिजाइन, जिन्हें आप इन वीडियोज की मदद से बहुत ही आसानी से बना सकते हैं. रंगोली के इन डिजाइन्स से आप अपने यहां आनेवाले मेहमानों को भी प्रभावित कर सकते हैं.
1- धनतेरस स्पेशल कलश वाली रंगोली-
2- धनतेरस स्पेशल फूलों वाली रंगोली-
3- सिक्कों से भरी कलश वाली रंगोली-
4- धनतेरस के लिए खूबसूरत रंगोली-
5- धनतेरस के लिए फ्री हैंड रंगोली-
बहरहाल, रंगोली के ये खूबसूरत डिजाइन धनतेरस पर आपके द्वार और घर की सजावट में चार चांद लगाने के लिए काफी है. आप इनमें से अपनी पसंद के अनुसार कोई भी डिजाइन अपने घर या ऑफिस के दरवाजे पर बनाकर धनतेरस का त्योहार हर्षोल्लास से मना सकते हैं. उम्मीद है कि आपको ये डिजाइन पसंद आए होंगे और आप इन्हें जरूर ट्राई करना चाहेंगे.