Dhanteras 2025 Wishes in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस (Dhanteras) यानी धनत्रयोदशी (Dhantrayodashi) का त्योहार मनाया जाता है. इस साल त्रयोदशी तिथि दो दिन होने के कारण धनतेरस की तिथि को लेकर थोड़ी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. धनतेरस की पूजा प्रदोष काल में होती है, इसलिए इस साल 18 अक्टूबर 2025 को यह त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन कुबेर जी के साथ माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इसके अलावा इस दिन सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन, झाडू, वाहन इत्यादि की खरीदारी करना शुभ माना जाता है. धनतेरस से ही पांच दिवसीय दिवाली (Diwali) की शुरुआत हो जाती है. धनतेरस के बाद नरक चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज जैसे पर्व मनाए जाते हैं.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस के दिन देवताओं के वैद्य भगवान धन्वंतरि का प्राकट्य हुआ था, इसलिए इस दिन धन्वंतरि जयंती भी मनाई जाती है. इस दिन भगवान धन्वंतरि, माता लक्ष्मी और कुबेर की पूजा की जाती है. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स को अपनों के साथ शेयर करके उन्हें धनतेरस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.





प्रचलित पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, समुद्र मंथन के दौरान कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. उन्हें भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है. धन्वंतरि ने संसार को चिकित्सा और आयुर्विज्ञान का ज्ञान दिया, इसी कारण इस दिन को श्रद्धापूर्वक धनतेरस के रूप में मनाया जाता है. धनतेरस के दिन सोना, चांदी, बर्तन, वाहन आदि की खरीदारी को अत्यंत शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि धनतेरस के दिन सोने-चांदी के साथ-साथ बर्तन और अन्य मूल्यवान चीजों की खरीदारी करने से मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की कृपा प्राप्त होती है, जिससे जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है.













QuickLY