Dhanteras 2021: धनतेरस से पूर्व करें खरीदारी! 60 साल बाद पुनः बन रहा है खरीदारी का महामुहूर्त
प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की त्रयोदशी के दिन धनतेरस का पर्व मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष कुछ महामुहूर्त के कारण धनतेरस से कुछ दिन पूर्व खरीदारी का महामुहूर्त बन रहा है. आइये जानें क्या हैं ये योग-संयोग एवं किन-किन चीजों की खरीदारी करना उपयुक्त होगा
Dhanteras 2021: प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की त्रयोदशी के दिन धनतेरस का पर्व मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष कुछ महामुहूर्त के कारण धनतेरस से कुछ दिन पूर्व खरीदारी का महामुहूर्त बन रहा है. आइये जानें क्या हैं ये योग-संयोग एवं किन-किन चीजों की खरीदारी करना उपयुक्त होगा. यह भी पढ़े: Dhanteras 2020: इस धनतेरस पर अपनी राशि के अनुसार खरीदें चीजें, जानिए क्या है आपके लिए शुभ
हिंदू धर्म के अनुसार कार्तिक मास में पांच दिवसीय महोत्सव दीपावली की शुरुआत धनतेरस से होती है, जिसे धन त्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है, इस दिन लोग घर, जमीन, गाड़ी, स्वर्णाभूषण, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं आदि खरीदना बहुत शुभ मानते हैं, लेकिन ज्योतिषियों के अनुसार इस वर्ष धनतेरस से कुछ दिन पूर्व 28 अक्टूबर 2021 गुरुवार को कुछ राशियों के विस्मयकारी संयोग से खरीदारी का एक अनुपम योग बन रहा है, ज्योतिषियों की मानें तो इस महामुहूर्त पर कुछ खास चीजों की खरीदारी कर महा मुनाफा अर्जित किया जा सकता है.
क्या है वह अद्भुत संयोग?
हमेशा की तरह इस वर्ष भी कार्तिक मास के शुक्लपक्ष की त्रयोदशी (2 नवंबर 2021, मंगलवार) के दिन धनतेरस मनाया जायेगा. इस दिन माता लक्ष्मी एवं भगवान कुबेर का आह्वान कर पूजा-अर्चना किया जाता है, जिससे घर में सुख, चैन और वैभव का वास होता है. लेकिन इस वर्ष खगोलीय घटनाओं के तहत धनतेरस से पांच दिन पूर्व 28 अक्टूबर 2021, दिन गुरुवार को मकर राशि में शनि-गुरु का योग बन रहा है. यह संयोग पुष्य नक्षत्र की शुभता को और अधिक प्रभावशाली बनाता है.
इस दिन (28 अक्टूबर) प्रातःकाल 06.33 से 09.42 तक सर्वार्थसिद्धि योग का भी दिव्य निर्माण हो रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह गोचर में पुष्य नक्षत्र के स्वामी और उपस्वामी का यह योग करीब 60 साल बाद बन रहा है. गौरतलब है कि इससे पहले साल 1961 में इस दिव्य संयोग का निर्माण हुआ था. किसी भी वस्तु की खरीदारी के लिए यह सर्वोत्तम योग माना जाता है. इसलिए इस दिन कुछ चल-अचल प्रॉपर्टी एवं वस्तुओं की खरीदारी उम्मीद से दुगना लाभ दिला सकती हैं. आइये जानें किन वस्तुओं की खरीदारी करनी चाहिए.
किन वस्तुओं का खरीदना होगा शुभकारी
शनि एवं गुरु के योग गुरु पुष्य नक्षत्र में सोने, चांदी एवं हीरे आदि के आभूषण, सिक्के एवं मूर्तियां, घर, जमीन, गाड़ी, कार्यालय, लकड़ी, इलेक्ट्रॉनिक की वस्तुएं, बोरिंग के मोटर, पंप, लोहे अथवा किसी अन्य धातु के फर्नीचर्स आदि खरीदना सर्वोत्तम माना जाता है. इसके अलावा इस दिन बीमा पॉलिसी, शेयर मार्केट आदि में भी निवेश कर ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाया जा सकता है.
नये व्यवसाय अथवा फैक्ट्री की शुरुआत
हिंदू धर्म में पुष्य नक्षत्र में किसी नये कार्य की शुरुआत करना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन बहीखाते नये बहीखाते अथवा कलम दवात खरीदने से भी उम्मीद से ज्यादा लाभ की संभावना बनती है.
क्या है खरीदारी का महामुहूर्त
दिनांक 28 अक्टूबर 2021 दिन गुरुवार
प्रातःकाल 06.33 बजे से सुबह 09.42 बजे तक रहेगा