Holi 2021: होली से पहले अलीगढ़ अब्दुल करीम मार्केट में बढ़ी हर्बल रंगों की मांग, बाजारों में उमड़ी भीड़
रंग और उमंग के पर्व होली (Holi) को आने में कुछ दिन ही बाकी हैं. इस बार हर्बल रंग (herbal colors) की काफी मांग है. हालांकि कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा भी मंडरा रहा है. एक बार फिर इस वायरस ने लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. ऐसे में होली के त्योहार पर आपको ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है.
Holi 2021: रंग और उमंग के पर्व होली (Holi) को आने में कुछ दिन ही बाकी हैं. इस बार हर्बल रंग (herbal colors) की काफी मांग है. हालांकि कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा भी मंडरा रहा है. एक बार फिर इस वायरस ने लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. ऐसे में होली के त्योहार पर आपको ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है. इसी बीच कई लोग हर्बल रंगों को खरीदने के लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) में अब्दुल करीम मार्केट (Abdul Karim Market) पहुंच रहे हैं. एएनआई से बात करते हुए, दुकानदार मोहम्मद स्वाहिली ने कहा कि, "कई ग्राहक हमसे हर्बल रंग खरीद रहे हैं. ये हर्बल रंग केमिकल फ्री हैं, इसलिए त्वचा के लिए अनुकूल हैं. ग्राहक गुलाल खरीद रहे भी हैं." यह भी पढ़ें: Holi 2021 Recipes: गुझिया से लेकर ठंडाई तक, घर पर ऐसे बनाएं ये 5 जायकेदार और सेहतमंद पकवान (Watch Tutorial Videos)
साथ ही एक अन्य दुकानदार , कंवलजीत सिंह ने एएनआई को बताया, "कई ग्राहक भारी कोविड प्रतिबंधों के कारण पिछले साल के विपरीत इस साल की होली को भव्य तरीके से मनाने की इच्छा रखते हैं. हर्बल गुलाल की मांग इन दिनों अधिक है. इसके अलावा, हम चाइनीज पिचकारियां भी बेच रहे हैं. इस वर्ष हमने चीनी उत्पादों का बहिष्कार किया है.
वहीं बता दे कि इस साल रंगों का त्योहार होली 28-29 मार्च को मनाया जाएगा. वहीं एक ग्राहक ने एएनआई को बताया कि, "मैं इस बाजार में आकर बहुत खुश हूं. यहां आमतौर पर होली के उत्सव से जुड़े कई तरह के उत्पाद मिलते हैं. मैंने अपने बच्चों के लिए स्प्रेज़, पिचकारी, आदि खरीदे. हम कोरोना के कारण घर पर होली खेलेंगे."