Dahi Handi 2019 Wishes: गोविंदा आला रे... अपने प्रियजनों को WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIFs और SMS के जरिए ये हिंदी मैसेजेस भेजकर दें दही हांडी की शुभकामनाएं

जन्माष्टमी पर एक ओर जहां भक्त श्रीकृष्ण के जन्म का उत्सव धूमधाम से मनाते हैं तो वहीं गोविंदाओं की टोली दही और माखन से भरी मटकी को फोड़कर दही हांडी का उत्सव मनाते हैं. आप इस पर्व को इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, एसएमएस और जीआईएफ के जरिए अपने दोस्तों और प्रियजनों को दही हांडी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

दही हांडी 2019 (Photo Credits: File Image)

Happy Dahi Handi Wishes in Hindi: भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के आठवें अवतार श्रीकृष्ण (Shri Krishna) के भक्तों के लिए जन्माष्टमी (Janmashtami) का पर्व बेहद खास होता है. इस दिन भक्त अपने आराध्य के लिए व्रत रखते हैं और विधि-विधान से उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. जन्माष्टमी पर बाल गोपाल श्रीकृष्ण का अद्भुत श्रृंगार किया जाता है, उन्हें झूला झुलाया जाता है और भजन-कीर्तन करके उनकी आराधना की जाती है. इस बार 23 और 24 अगस्त 2019 को दो दिन तक कान्हा का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. जन्माष्टमी में एक ओर जहां भक्त श्रीकृष्ण के जन्म का उत्सव धूमधाम से मनाते हैं तो वहीं गोविंदाओं की टोली दही और माखन से भरी मटकी को फोड़कर दही हांडी का उत्सव मनाते हैं. कई जगहों पर बहुत ऊंचाई पर मटकियां लटकाई जाती हैं और गोविंदाओं की टोली उसे फोड़ते हैं.

देशभर में जन्माष्टमी, गोकुल अष्टमी का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है और दही हांडी इस पर्व को और भी खास बनाती है. इस शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों दोस्तों और परिवार वालों को दही हांडी के प्यारे वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ, एसएमएस भेजकर बधाई दे सकते हैं.

1- श्रीकृष्ण की शक्ति और उनकी भक्ति,

लाए आपके जीवन में खुशियों की बहार,

मुरली मनोहर कान्हा की कृपा से,

आपको हर कदम पर मिले सफलता अपार.

दही हांडी की शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें: Lord Krishna Quotes: भगवद् गीता से भगवान श्रीकृष्ण के ये 10 अनमोल वचन जीवन के प्रति बदल सकते हैं आपका नजरिया

दही हांडी 2019 (Photo Credits: File Image)

2- नटखट माखन चोर,

यशोदा मैया का दुलारा,

माखने चुराने और मटकी फोड़ने,

देखो कृष्ण-कन्हैया आया है.

दही हांडी की शुभकामनाएं.

दही हांडी 2019 (Photo Credits: File Image)

3- दही की हांडी,

बारिश की फुहार,

माखन चुराने आए नंदलाल,

मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार.

दही हांडी की शुभकामनाएं.

दही हांडी 2019 (Photo Credits: File Image)

4- प्रेम से कृष्‍ण का नाम जपो,

दिल की हर इच्‍छा पूरी होगी,

कृष्‍ण आराधना में तल्‍लीन हो जाओ,

उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी.

दही हांडी की शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2019 Messages: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को Wishes, GIFs, Facebook, WhatsApp Status, ग्रीटिंग्स के जरिए ये मैसेजेस भेजकर दें शुभकामनाएं

दही हांडी 2019 (Photo Credits: File Image)

5- गोकुल में है जिनका वास,

गोपियों संग जो करे रास,

देवकी-यशोदा जिनकी मैया,

ऐसे हैं हमारे कृष्‍ण कन्‍हैया.

दही हांडी की शुभकामनाएं.

दही हांडी 2019 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि कृष्ण जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर कई कृष्ण भक्त मथुरा का रुख करते हैं और वहां स्थित कृष्ण जन्मभूमि, प्रेम मंदिर, बांके बिहारी और राधारमण मंदिर में श्रीकृष्ण के दर्शन करते हैं. मुंबई में इस दिन दही हांडी का खेल रचाया जाता है. कई जगहों पर इस शुभ अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण की सुंदर झांकियां लगाई जाती हैं.

Share Now

Tags

Dahi Handi Dahi Handi 2019 Dahi Handi 2019 Messages Dahi Handi 2019 Wishes Dahi Handi Facebook Greetings Dahi Handi GIFs Dahi Handi Greetings Dahi Handi SMS Dahi Handi WhatsApp Stickers Dahi Handi Wishes and Messages festivals and events Gokul Ashtami Gokul Ashtami 2019 Gokul Ashtami Wishes And Messages Happy Krishna Janmashtami Happy Krishna Janmashtami 2019 JANMASHTAMI JANMASHTAMI 2019 Krishna Janmashtami Krishna Janmashtami 2019 Krishna Janmashtami Messages in Hindi Krishna Janmashtami Wishes in Hindi कान्हा का जन्मोत्सव कृष्ण जन्माष्टमी कृष्ण जन्माष्टमी 2019 कृष्ण जन्माष्टमी एसएमएस कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं कृष्ण जन्माष्टमी मैसेजेस कृष्ण जन्माष्टमी विशेज कृष्ण जन्माष्टमी वॉलपेपर्स गोकुल अष्टमी गोकुल अष्टमी 2019 गोविंदा आला रे जन्माष्टमी जन्माष्टमी 2019 दही हांडी दही हांडी 2019 दही हांडी की बधाई दही हांडी की शुभकामनाएं दही हांडी मैसेजेस दही हांडी विशेज भगवान कृष्ण हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी हैप्पी जन्माष्टमी हैप्पी दही हांडी

\