Christmas 2020 Safety Tips: कोविड-19 महामारी के दौरान घर पर रहकर परिवार के साथ इन सुरक्षित तरीकों से सेलिब्रेट करें क्रिसमस

अधिकांश लोग क्रिसमस डे से कई दिन पहले ही अपने घर क्रिसमस ट्री लेकर आते हैं और रंग-बिरंगी लाइटों और अन्य डेकोरेटिव आइटम से सजाते हैं. अगर आप भी दिसंबर महीने के सबसे बड़े पर्व क्रिसमस को सेलिब्रेट करने की तैयारी में जुटे हैं तो आपको सुरक्षा का खास तौर पर ख्याल रखना चाहिए.

क्रिसमस 2020 (Photo Credits: unsplash.com)

Christmas 2020 Safety Tips: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच कई महत्वपूर्ण त्योहारों को मनाने के लिए बाद अब हर कोई क्रिसमस सेलिब्रेशन (Christmas Celebration) की तैयारियों में जुट गया है. कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) ने त्योहारों को मनाने के तरीके को नए सिरे से परिभाषित किया है, लेकिन अन्य त्योहारों की तरह क्रिसमस की रौनक भी इस साल कुछ फीकी रहने वाली है. हालांकि लोगों के जोश और उत्साह में कोई कमी नहीं है. अधिकांश लोग क्रिसमस डे (Christmas Day) से कई दिन पहले ही अपने घर क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) लेकर आते हैं और रंग-बिरंगी लाइटों व अन्य डेकोरेटिव आइटम से सजाते हैं. अगर आप भी दिसंबर महीने के सबसे बड़े पर्व क्रिसमस को सेलिब्रेट करने की तैयारी में जुटे हैं तो आपको सुरक्षा का खास तौर पर ख्याल रखना चाहिए. जितना संभव हो सके घर पर ही रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. चलिए जानते हैं कोविड-19 महामारी के बीच घर पर रहकर परिवार के साथ क्रिसमस मनाने के सुरक्षित तरीकों के बारे में...

1- क्रिसमस ट्री को सही जगह रखें

क्रिसमस ट्री इस पर्व के दौरान आकर्षण का मुख्य केंद्र होता है. इस दौरान घर-परिवार के अलावा दोस्त-रिश्तेदार भी शामिल होते हैं, इसलिए क्रिसमस ट्री को सही स्थान पर रखना आवश्यक है. इसे आग वाली जगह और गर्मी वाले स्रोतों से दूर रखें.

2- कैंडल्स को सही तरीके से रखें

सुगंधित मोमबत्तियों का क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि ये फेस्टिव कैंडल्स सजावट में चार चांद लगा देते है, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि इसे आप किस तरह से रखते हैं. मोमबत्ती भले ही दिखने में छोटी होती है, लेकिन इसे रखने में जरा सी लापरवाही घातक साबित हो सकती है, इसलिए इसे खुली खिड़कियों या आग वाली जगह पर न रखें.

3- प्लग सॉकेट्स को ओवरलोड न करें

क्रिसमस को सुरक्षित तरीके से सेलिब्रेट करने के लिए यह जरूर जांच ले कि आपके घर के सभी बिजली के बल्ब ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं. इसके अलावा यह सुनिश्चित करें कि एक्सटेंशन प्लग के अलावा प्लग सॉकेट को ओवरलोड न हो. अगर आप बहुत सारे उपकरण के लिए एक ही सॉकेट का उपयोग करते हैं तो इससे आग लग सकती है, इसलिए इस बात का खास ख्याल रखें.

4- घर पर रहें, सुरक्षित रहें

हम कोरोना वायरस महामारी के बीच हैं, इसलिए जहां तक संभव हो सके घर पर ही रहें. इस महामारी से आप और आपके परिवार वाले सुरक्षित रहें और सेफ्टी के साथ क्रिसमस को सेलिब्रेट कर सकें, इसके लिए आपको घर पर रहने की सलाह दी जाती है. अगर आप एक भव्य डिनर पार्टी को याद कर रहे हैं तो इसके लिए एक वर्चुअल क्रिसमस पार्टी की मेजबानी कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: December Festival Calendar 2020: देखें दिसंबर माह पड़ने वाले पर्वों एवं व्रतों की पूरी लिस्ट

5- मेहमानों की संख्या हो सीमित

बेशक परिवार वालों और दोस्तों के बिना क्रिसमस पार्टी का आनंद अधूरा सा लगता है, लेकिन इस महामारी को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है कि जिनता हो सके सीमित मेहमानों के साथ ही इस उत्सव को मनाएं. अगर आपके घर मेहमान आते भी हैं तो एक रणनीति के साथ उनकी मेजबानी करें. सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए इस पर्व को मनाएं.

गौरतलब है कि इस साल कोरोना महामारी के कारण कई पर्व को वर्चुअल तरीके से मनाया जा रहा है, ऐसे में अन्य त्योहारों कीतरह क्रिसमस का जश्न भी आप वर्चुअली मना सकते हैं. लोगों को आमंत्रित करें और कोई जोखिम लेने के बजाय वर्चुअल क्रिसमस सेलिब्रेशन का विकल्प चुनना सुरक्षित है.

Share Now

\