Christmas 2020 Costume Ideas: क्रिसमस पर अपने बच्चों को करें सैंटा क्लॉज की तरह तैयार, बस रखें इन बातों का ख्याल

क्रिसमस के इस खास अवसर पर बड़ों के अलावा बच्चे भी सैंटा क्लॉज की तरह तैयार होते हैं और उपहार बांटते हैं. हालांकि इस साल कोरोना वायरस महामारी के बीच सारे त्योहार मनाए जा रहे हैं. ऐसे में आप अपने घर पर अपने बच्चों को सैंटा की तरह तैयार कर सकते हैं और छोटी सी पार्टी आयोजित करके इस पर्व को खास बना सकते हैं.

बच्चों को सैंटा क्लॉज की तरह करें तैयार (Photo Credits: File Image)

Christmas 2020 Costume Ideas: मेरी क्रिसमस! (Merry Christmas) साल भर का सबसे प्रतिक्षित त्योहार क्रिसमस (Christmas) कल यानी शुक्रवार को मनाया जाएगा. यह एक ऐसा पर्व है जिसे दुनिया भर में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. क्रिसमस की पूर्व संध्या पर लोग सीक्रेट सैंटा (Secret Santa) बनकर बच्चों और बड़ों को उपहार देते हैं. बच्चों को भी सीक्रेट सैंटा का बेसब्री से इंतजार रहता है, ताकि उन्हें सैंटा से उपहार मिल सके. इस खास अवसर पर बड़ों के अलावा बच्चे भी सैंटा क्लॉज (Santa Clause) की तरह तैयार होते हैं और उपहार बांटते हैं. हालांकि इस साल कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच सारे त्योहार मनाए जा रहे हैं. ऐसे में आप अपने घर पर अपने बच्चों को सैंटा की तरह तैयार कर सकते हैं और छोटी सी पार्टी आयोजित करके इस पर्व को खास बना सकते हैं.

हालांकि अलग-अलग त्योहारों से एक खास रंग जुड़ा होता है. इसी तरह क्रिसमस के लिए सैंटा क्लॉज की पोशाक हमेशा लाल और सफेद रंग के संयोजन वाली होती है. अगर आप क्रिसमस के अवसर पर अपने बच्चे को सैंटा क्लॉज बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले सैंटा क्लॉज की पोशाक बाजार से खरीदकर लाएं. आप चाहें तो इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. अगर आप पोशाक खरीद या किराए पर नहीं ले सकते हैं तो इसे घर पर भी तैयार कर सकते हैं. इसके लिए हम लेकर आए हैं ट्यूटोरियल वीडियो, जिसकी मदद आप ले सकते हैं.

देखें वीडियो-

इन बातों का रखें ख्याल

क्रिसमस का लाल रंग

क्रिसमस पर लाल रंग को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है. सांता को लाल रंग की पोशाक में देखा जाता है. इस रंग को प्यार और बलिदान का प्रतीक माना जाता है. क्रिसमस के दौरान हरा रंग भी एक महत्वपूर्ण रंग है और इसे प्रभु यीशु के शाश्वत जीवन का प्रतीक माना जाता है और सफेद रंग को शांति का प्रतीक माना जाता है.

बहरहाल, हमें उम्मीद है कि क्रिसमस पर बच्चों को तैयार करने के लिए ये कॉस्ट्यूम आइडियाज आपके काम आ सकते हैं. तो फिर देर किस बात की अपने बच्चे को क्रिसमस पर सैंटा बनाएं और अन्य बच्चों को उपहार देकर इस पर्व की खुशियों को दूसरों के साथ बांटिए.

Share Now

\