Christmas 2019 Greeting Cards: प्रियजनों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देने के लिए अपने हाथों से बनाएं ये 5 स्पेशल ग्रीटिंग कार्ड, देखें वीडियो
क्रिसमस 2019 ग्रीटिंग कार्ड (Photo Credits: Nipa Cute Craft Idea, Tonni art and craft YouTube)

Christmas 2019 Greeting Cards: भले ही क्रिसमस (Christmas) को ईसाई धर्म का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता हो, लेकिन सच तो यह है कि सभी धर्म के लोग इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार करते हैं. ईसा मसीह (Yeshu Masih) के जन्मदिवस के प्रतीक के तौर पर क्रिसमस का त्योहार (Christmas celebration) हर साल 25 दिसंबर को दुनियाभर में मनाया जाता है. क्रिसमस के त्योहार को धूमधाम से सेलिब्रेट करने के लिए लोग अपने घरों को डेकोरेट करते हैं. घर पर क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) लाया जाता है और उसे बेहद खूबसूरती से सजाया जाता है. इस दिन लोग पार्टी का आयोजन करते हैं. क्रिसमस डे सेलिब्रेट करने के लिए क्रिसमस ट्री (Xmas Tree) और प्लम केक को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है.

क्रिसमस खुशियां बांटने का अनोखा पर्व है, इसलिए इस दिन एक-दूसरे को तोहफे देने की भी परंपरा निभाई जाती है. सीक्रेट सैंटा बनकर कई लोग इस दिन बच्चों को गिफ्ट देते हैं और लोग एक-दूसरे को ग्रीटिंग कार्ड देकर इस पर्व की शुभकामनाएं भी देते हैं. अगर आप अपने प्रियजनों को ग्रीटिंग कार्ड भेजकर शुभकामनाएं देने की सोच रहे हैं तो क्यों ना इस बार आप अपने हाथों से क्रिसमस का सुंदर ग्रीटिंग कार्ड बनाएं और उस कार्ड को भेजकर अपने प्रियजनों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दें.

यकीन मानिए आपके हाथों से बने ग्रीटिंग कार्ड (Christmas Greeting Cards) न सिर्फ आपके दोस्तों-रिश्तेदारों को पसंद आएंगे, बल्कि वे आपकी क्रिएटिविटी की सराहना किए बिना खुद को नहीं रोक पाएंगे. अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालिए और अपनी रचनात्मकता दिखाइए. हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 प्रकार के क्रिसमस ग्रीटिंग कार्ड बनाने के आसान आडियाज.

1- क्रिसमस ट्री ग्रीटिंग कार्ड

अगर आप किसी बच्चे को क्रिसमस पर ग्रीटिंग कार्ड उपहार के तौर पर देना चाहते हैं तो यह क्रिसमस ट्री ग्रीटिंग कार्ड एक बेहतर विकल्प है. इसे बनाना जितना आसान है बनने के बाद यह उतना ही ज्यादा सुंदर लगता है. इसे बनाने के लिए रंगीन कागज, मोती, रिबन और सितारों की जरूरत है. यह भी पढ़ें: Christmas 2019: इस साल मनाएं इको-फ्रेंडली क्रिसमस, इस तरह करें पार्टी का आयोजन ताकि पर्यावरण को न पहुंचे नुकसान

2- सैंटा क्लॉज सूट कार्ड

यह प्रचलित मान्यता है कि क्रिसमस पर लाल सूट में सीक्रेट सैंटा आते हैं और बच्चों को गिफ्ट देते हैं. अगर आप किसी के सीक्रेट सैंटा बनकर उन्हें गिफ्ट देना चाहते हैं तो सैंटा क्लॉज सूट ग्रीटिंग कार्ड इसके लिए बिल्कुल सही है. इसे देखकर हर कोई बेहद खुश हो जाएगा. इस वीडियो की मदद से आप इसे बेहद आसानी से बना सकते हैं.

3- पॉप-अप क्रिसमस कार्ड

इस थ्री डी पॉप अप कार्ड के जरिए आप अपनी रचनात्मकता को बेहतर तरीके से दिखा सकते हैं और क्रिसमस पर अपने प्रियजनों को इस खास कार्ड के जरिए शुभकामनाएं भी दे सकते हैं. हालांकि इसे बनाने में थोड़ा ज्यादा समय जरूर लग सकता है, लेकिन बनने के बाद इसकी सुंदरता देखते ही बनती है.

4- क्रिसमस गिफ्ट कार्ड

अपने प्रियजनों को इस बार क्रिसमस गिफ्ट कार्ड उपहार में दें. इसे सुदंर बनाने के लिए आप इसे और अधिक सजा सकते हैं. कार्ड के भीतर आप कीचेन या फूल डालकर ग्रीटिंग कार्ड के साथ-साथ गिफ्ट भी दे सकते हैं. यह भी पढ़ें: Christmas 2019 Gift Ideas: इस क्रिसमस अपने दोस्तों को दें सरप्राइज, इन खास गिफ्ट्स के जरिए बनाएं इस त्योहार को यादगार

5- फूल और मोतियों वाला कार्ड

क्रिसमस पर आप फूल और मोतियों वाला क्रिसमस कार्ड भी बना सकते हैं. अगर आप किसी बेहद खास दोस्त या करीबी को अपनी क्रिएटिविटी से प्रभावित करना चाहते हैं तो यह कार्ड बना सकते हैं.

बहरहाल, ये 5 ग्रीटिंग कार्ड बेहद सुंदर और आकर्षक हैं, जिन्हें आप अपने प्रियजनों को देकर क्रिसमस के त्योहार को खास बना सकते हैं. अपने परिवार या दोस्तों के साथ भी मिलकर आप ये कार्ड इन वीडियो की मदद से आसानी से बना सकते हैं. आप सभी के लिए क्रिसमस ढेर सारी खुशियां लेकर आए.