Chocolate Day 2023 Messages: हैप्पी चॉकलेट डे! पार्टनर संग शेयर करें ये मीठे-मीठे WhatsApp Wishes, Shayaris, GIF Greetings, Photos SMS
हर साल 9 फरवरी को चॉकलेट डे दुनिया भर में पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है. चॉकलेट उपहार में देने और उससे मुंह मीठा कराने के अलावा लोग मीठे-मीठे शुभकामना संदेश भी भेजकर इस दिन की बधाई देते हैं. ऐसे में आप भी इन मीठे-मीठे मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, शायरी, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस के जरिए हैप्पी चॉकलेट डे विश कर सकते हैं.
Chocolate Day 2023 Messages in Hindi: फरवरी महीने (February Month) के आगाज के साथ ही 7 फरवरी से प्यार के सप्ताह यानी वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत हो चुकी है. रोज डे (Rose Day) और प्रपोज डे (Propose Day) मनाए जाने के बाद आज यानी 9 फरवरी को दुनिया भर के प्रेमी जोड़े चॉकलेट डे (Chocolate Day) सेलिब्रेट कर रहे हैं. चॉकलेट डे के दिन कपल्स एक-दूसरे का मुंह चॉकलेट से मीठा कराते हैं, अगर कोई किसी से दूर है तो फिर चॉकलेट गिफ्ट के तौर पर पहुंचाए जाते हैं. सिर्फ प्रेमी-प्रेमिका ही नहीं, बल्कि भाई-बहन, दोस्त, माता-पिता, पति-पत्नी जैसे हर रिश्ते में मिठास लाने के लिए इस दिन को मनाया जाता है. वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन यानी चॉकलेट डे पर अधिकांश लोग एक-दूसरे को उपहार के तौर पर चॉकलेट देते हैं और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए अपने रिश्तों में प्यार की मिठास घोलते हैं.
हर साल 9 फरवरी को चॉकलेट डे दुनिया भर में पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है. चॉकलेट उपहार में देने और उससे मुंह मीठा कराने के अलावा लोग मीठे-मीठे शुभकामना संदेश भी भेजकर इस दिन की बधाई देते हैं. ऐसे में आप भी इन मीठे-मीठे मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, शायरी, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस के जरिए हैप्पी चॉकलेट डे विश कर सकते हैं.
1- तुम्हारे लिए बेस्ट चॉकलेट खरीदना था,
कई दुकानों के चक्कर लगाए,
लेकिन ऐसी कोई चॉकलेट मिली ही नहीं,
जो तुम्हारी स्माइल से ज्यादा मीठी हो.
हैप्पी चॉकलेट डे
2- सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
इस प्यार की मिठास है सदाबहार,
चॉकलेट डे पर करती हूं प्यार का इजहार.
हैप्पी चॉकलेट डे
3- मिठाई से ज्यादा मीठे हो तुम,
हो इतने तुम स्वीट,
तुम को क्या लाकर दूं चॉकलेट,
तुम तो चॉकलेट से ज्यादा स्वीट.
हैप्पी चॉकलेट डे
4- आज का दिन है बड़ा मस्ताना,
चॉकलेट डे का हूं मैं तो दीवाना,
ऐ जाने बहारा अब तो आ भी जाओ,
मेरे साथ मिलकर चॉकलेट खाओ.
हैप्पी चॉकलेट डे
5- कुछ मीठा हो जाए कुछ प्यारा हो जाए,
मोहब्बत अपनी बेशुमार हो जाए,
दिन आज चॉकलेट डे है,
तो क्यों ना आज मीठे में कुछ खास हो जाए.
हैप्पी चॉकलेट डे
अगर बात करें वैलेंटाइन वीक की तो इसकी शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे के साथ होती है. उसके अगले दिन यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है. इसी तरह 9 फरवरी को चॉकलेट डे, 10 फरवरी को टेडी डे, 11 फरवरी को प्रॉमिस डे, 12 फरवरी को हग डे, 13 फरवरी को किस डे और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. आपको बता दें कि प्यार के सप्ताह का हर एक दिन बेहद खास होता है, इसलिए दुनिया भर के प्रेमी जोड़े वैलेंटाइन वीक के हर दिन को स्पेशल बनाने की पूरी कोशिश करते हैं.