Chitragupta Puja 2020 Greetings: चित्रगुप्त पूजा के शुभ अवसर पर इन हिंदी GIF Images, HD Photos, WhatsApp Wishes, Wallpapers को भेजकर अपनों को दें शुभकामनाएं
चित्रगुप्त पूजा 2020 (Photo Credits: File Image)

Chitragupta Puja 2020 Greetings in Hindi: आज (16 नवंबर 2020) देशभर में भाई-बहन के स्नेह का पर्व भाई दूज (Bhai Dooj) मनाया जा रहा है. इसके साथ ही इस दिन यमराज (Yamraj) के सहायक चित्रगुप्त जी की पूजा (Chitragupta Puja) का त्योहार भी मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज और चित्रगुप्त पूजा का पर्व मनाया जाता है. भगवान चित्रगुप्त (Bhagwan Chitragupta) को मृत्यु के देवता यमराज (Yamraj) का सहायक और भगवान ब्रह्मा का मानस पुत्र कहा जाता है. माना जाता है कि उनकी उत्पत्ति भगवान ब्रह्मा की काया से हुई थी, इसलिए उन्हें कायस्थ भी कहा जाता है. वे इस संसार के सभी प्राणियों के पाप और पुण्यकर्मों का लेखा-जोखा रखते हैं. इतना ही नहीं वे इंसान का भाग्य लिखने का भी काम करते हैं.

कायस्थ समाज के लोग धूमधाम से चित्रगुप्त पूजा का उत्सव मनाते हैं. इस दिन कलम और दवात की पूजा की जाती है. इस पावन अवसर पर अगर आप अपने दोस्तों-प्रियजनों को बधाई देंगे तो यकीनन इसका आनंद दोगुना हो जाएगा, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं हिंदी ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, एचडी फोटोज, वॉट्सऐप विशेज, वॉलपेपर्स, जिन्हें भेजकर आप अपनों को चित्रगुप्त पूजा की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- चित्रगुप्त पूजा 2020

चित्रगुप्त पूजा 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Happy Chitragupta Puja 2020 Wishes & Images: हैप्पी चित्रगुप्त पूजा! प्रिजयनों को इन आकर्षक WhatsApp Stickers, GIF Greetings, Wallpapers, HD Photos के जरिए दें बधाई

2- चित्रगुप्त पूजा 2020

Chitragupta Puja 2020 Greetings: चित्रगुप्त पूजा के शुभ अवसर पर इन हिंदी GIF Images, HD Photos, WhatsApp Wishes, Wallpapers को भेजकर अपनों को दें शुभकामनाएं
चित्रगुप्त पूजा 2020 (Photo Credits: File Image)