Children’s Day 2019 Hindi Speech: 14 नवंबर को पूरे भारत में बाल दिवस (Children’s Day 2019) मनाया जाता है. भारत के पहले प्रधानमंत्री जिन्हें प्यार से चाचा नेहरु कहते हैं, इस दिन उनका जन्मदिन है. उन्हें बच्चों से बहुत प्यार और लगाव था, इसलिए इस दिन बाल दिवस (Bal Diwas) मनाकर उन्हें श्रद्धांजली दी जाती है. इस दिन बच्चों में चॉकलेट और गिफ्ट बांटे जाते हैं और स्कूल में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. माता-पिता और शिक्षक अपने भाषण की तैयारियों में बच्चों की मदद करते हैं ताकि वे बिना किसी झिझक के भाषण पाठन गतिविधि में आसानी से भाग ले सकें. 1964 से पहले भारत ने 20 नवंबर को बाल दिवस दुनिया भर में मनाया जाता था. लेकिन उसी वर्ष जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद, सर्वसम्मति से उनके जन्मदिन को राष्ट्र में बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया, क्योंकि उनका बच्चों के प्रति प्रेम और स्नेह था. पंडित नेहरू ने एक बार कहा था कि, “आज के बच्चे कल का भारत बनाएंगे. जिस तरह से हम उन्हें लाएंगे वह देश के भविष्य को निर्धारित करेगा.
हर साल 14 नवंबर को शैक्षणिक संस्थानों में पंडित जवाहर लाल नेहरु के सम्मान में समारोह आयोजित किए जाते हैं. स्कूल के शिक्षकों, अभिभावकों से लेकर बच्चे बाल दिवस पर इन कार्यक्रमों में भाग लेते हैं. कल पुरे देश में बाल दिवस मनाया जाएगा, कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस अवसर अगर आप भाषण देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो देखकर भाषण दे सकते हैं और इस बाल दिवस को खास बना सकते हैं.
बाल दिवस पर हिंदी में स्पीच:
कार्यक्रम की शुरुआत में इस वीडियो को सुनकर आप हिंदी में शानदार भाषण दे सकते हैं और जवाहर लाल नेहरु के जन्मदिन को खास बना सकते हैं.
बाच्चों के लिए स्पीच:
बाल दिवस का उत्सव बच्चों में उत्साह ले आता है, क्योंकि यह बच्चों का दिन है. इस दिन चाचा नेहरु की जीवनी पर भाषण देकर उन्हें याद किया जाता है. पंडित जवाहर लाल नेहरू ने बच्चों के बेहतर भविष्य लिए देश में कई बड़े शिक्षा संस्थानों की स्थापना की है, जिनका नाम आज बहुत प्रसिद्ध है, उन संस्थानों में से एक है एम्स.