Chhath Puja 2019 Wishes & Messages: अपनों के साथ बांटे छठ पूजा की खुशियां, इस पर्व की बधाई देने के लिए भेजें ये शानदार हिंदी Facebook Greetings, WhatsApp Status, Photo SMS, GIF Images और वॉलपेपर्स

सूर्य की उपासना और छठी मईया की आराधना के पावन पर्व छठ पूजा की खुशियां आप अपने प्रियजनों के साथ बांट सके, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ चुनिंदा हिंदी के बेहतरीन वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, मैसेजेस, विशेज, जीआईएफ एमेजेस और वॉलपेपर्स जिन्हें सोशल मीडिया के जरिए भेजकर आप इस पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

हैप्पी छठ पूजा 2019 (Photo Credits: File Image)

Chhath Puja 2019 Wishes & Messages In Hindi: हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में शुमार छठ पूजा (Chhath Puja)  का आज तीसरा दिन है. सूर्य देव (Surya Bhagwan) और छठी मईया (Chhath Maiya) की उपासना के इस महापर्व के तीसरे दिन यानी षष्ठी तिथि को संध्या के समय सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है. इसके बाद अगले दिन यानी सप्तमी तिथि को सुबह के समय ऊषा अर्घ्य के साथ इस पर्व का समापन होता है. पहले छठ पूजा का यह पर्व बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई क्षेत्रों में मनाया जाता था, लेकिन इसकी महिमा इतनी ज्यादा है कि अब इसे देशभर में मनाया जाने लगा है. चार दिवसीय छठ पर्व का पहला दिन कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को नहाय-खाय के साथ शुरू होता है. छठ पूजा के व्रत का नियम बहुत कठोर है, जिसके मुताबिक व्रती को करीब 36 घंटे का निर्जल व्रत रखना पड़ता है. साफ-सफाई का ख्याल रखने के साथ ही व्रती को जमीन पर सोना पड़ता है और चौथे दिन कार्तिक शुक्ल सप्तमी को ऊषा अर्घ्य दिया जाता है.

छठ का महापर्व 31 अक्टूबर 2019 से शुरू हो चुका है और आज इस पर्व का तीसरा दिन यानी षष्ठी तिथि है. सूर्य की उपासना और छठी मईया की आराधना के पावन पर्व छठ पूजा की खुशियां आप अपने प्रियजनों के साथ बांट सके, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ चुनिंदा हिंदी के बेहतरीन वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, मैसेजेस, विशेज, जीआईएफ एमेजेस और वॉलपेपर्स (Chhath Puja Wishes And Messages) जिन्हें सोशल मीडिया के जरिए भेजकर आप इस पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- मंदिर की घंटी, आरती की थाली,

नदी के किनारे सूरज की लाली,

जिंदगी में आए खुशियों की बहार,

आपको मुबारक हो छठ का त्योहार.

छठ पूजा की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Happy Chhath Puja 2019 Wishes: अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को इन शानदार हिंदी WhatsApp Status, Facebook Greetings, Messages, Photo SMS, GIF Images और वॉलपेपर्स के जरिए दें छठ पूजा की शुभकामनाएं

हैप्पी छठ पूजा 2019 (Photo Credits: File Image)

2- सुबह उगा है सूरज, अर्घ्य सांझ को देना है,

पूरे दिन हमें छठ मैया का नाम लेना है,

अगली सुबह जीवन में नई खुशहाली आएगी,

छठ मैया आपके सब मनोरथ पूरे कर जाएंगी.

हैप्पी छठ पूजा

हैप्पी छठ पूजा 2019 (Photo Credits: File Image)

3- छठ पूजा का सुंदर त्योहार,

यह त्योहार है आनंद का,

यह त्योहार है प्रार्थना का,

यह त्योहार है अपने हिंदुस्तान का.

शुभ छठ पूजा

हैप्पी छठ पूजा 2019 (Photo Credits: File Image)

4- छठ पूजा के महापर्व पर,

छठी मैया की जय हो,

धन और समृद्धि से भरा रहे घर,

हर कार्य में आपकी विजय हो.

छठ पूजा की शुभकामनाएं

हैप्पी छठ पूजा 2019 (Photo Credits: File Image)

5- छठ का है आज पावन दिन,

मिलकर मनाओ प्यारा त्योहार,

आज करो सूर्य देव की पूजा,

छठ मैया की करो जय-जयकार.

हैप्पी छठ पूजा यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2019 Wishes & Messages: नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ छठ पूजा का महापर्व, भेजें ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, SMS, GIF Images, Wallpapers और दें प्रियजनों को बधाई

हैप्पी छठ पूजा 2019 (Photo Credits: File Image)

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार छठी मईया को देवी दुर्गा के छठे स्वरूप देवी कात्यायनी का ही रूप माना जाता है और वे सूर्य देव की बहन हैं. कहा जाता है कि छठ पूजा पर सूर्य देव को अर्घ्य देने से छठी मईया प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. खासकर, निसंतान दंपत्तियों को छठी मईया संतान सुख का वरदान देती हैं. चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व को छठ पूजा, डाला छठ, छठी माई, छठ, छठ माई पूजा, सूर्य षष्ठी पूजा जैसे नामों से जाना जाता है.

Share Now

Tags

Chhath Chhath date Chhath Geet Chhath Geet 2019 Video Chhath Ke Geet chhath puja Chhath Puja 2019 Date Chhath Puja 2019 Date & Schedule Chhath Puja 2019 GIF Images Chhath Puja 2019 Greetings Chhath Puja 2019 Messages Chhath Puja 2019 SMS Chhath Puja 2019 Wallpapers Chhath Puja 2019 Wishes Chhath puja fruits and vegetables Chhath Puja Ghat Chhath Puja samagri Chhath Puja Thithi 2019 Chhathi Maiya festivals and events Happy Chhath Puja Happy Chhath Puja 2019 Happy Chhath Puja Hindi GIF Images Happy Chhath Puja Hindi Greetings Happy Chhath Puja Hindi Messages Happy Chhath Puja Hindi Wishes Lohanda and Kharna Nahay Khay Sandhya and Usha Arghya Sandhya Arghya Usha Arghya उषा अर्घ्य कब है छठ पूजा खरना छठ का महापर्व छठ के गीत छठ गीत 2019 छठ पूजा छठ पूजा 2019 छठ पूजा 2019 तिथि छठ पूजा 2019 हिंदी एसएमएस छठ पूजा 2019 हिंदी कोट्स छठ पूजा 2019 हिंदी ग्रीटिंग्स छठ पूजा 2019 हिंदी जीआईएफ छठ पूजा 2019 हिंदी मैसेजेस छठ पूजा 2019 हिंदी विशेज छठ पूजा 2019 हिंदी वॉलपेपर्स छठ पूजा 2019 हिंदी शायरी छठ पूजा कब है छठ पूजा की शुभकामनाएं छठ पूजा की हार्दिक बधाई छठ पूजा घाट छठ पूजा सामग्री छठ मैया छठी मैया नहाय-खाय संध्या अर्घ्य संध्या और उषा अर्घ्य सूर्य की उपासना सूर्य देव हैप्पी छठ पूजा हैप्पी छठ पूजा 2019

\