Chaitra Navratri 2023 Messages: चैत्र नवरात्रि की इन भक्तिमय हिंदी WhatsApp Wishes, Quotes, GIF Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
चैत्र नवरात्रि के दौरान पूरे नौ दिन तक मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. कई भक्त जहां पहले और आखिरी दिन व्रत रखते हैं तो कई लोग पूरे नौ दिनों का व्रत रखकर मां भगवती की उपासना करते हैं. इसके साथ ही शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान किया जाता है. इस अवसर पर आप इन भक्तिमय मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Chaitra Navratri 2023 Messages in Hindi: मां दुर्गा (Maa Durga) की उपासना के नौ दिवसीय पावन पर्व चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) की शुरुआत इस साल 22 मार्च 2023 से हो रही है, जिसका समापन 30 मार्च 2023 को राम नवमी (Ram Navami) के साथ होगा. चैत्र नवरात्रि के साथ ही हिंदू नव वर्ष संवत्सर 2080 भी शुरु हो रहा है. नवरात्रि (Navratri) के दौरान पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा (Maa Durga) के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्रि की शुरुआत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से होती है और समापन चैत्र शुक्ल नवमी को होता है. हर साल नवरात्रि में माता रानी का आगमन विशेष वाहन पर होता है, जिसका खास महत्व बताया जाता है. इस साल नवरात्रि पर मां दुर्गा नौका पर सवार होकर भक्तों के बीच उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए आ रही हैं.
चैत्र नवरात्रि के दौरान पूरे नौ दिन तक मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. कई भक्त जहां पहले और आखिरी दिन व्रत रखते हैं तो कई लोग पूरे नौ दिनों का व्रत रखकर मां भगवती की उपासना करते हैं. इसके साथ ही शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान किया जाता है. इस अवसर पर आप इन भक्तिमय मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं
2- हमको था जिसका इंतजार,
वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार,
माता रानी आ गई…
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं
3- ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं
4- सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं
5- मां का सजा है कितना निराला दरबार,
मां सुनती है सब भक्तों की पुकार,
पूरे कर दो सारे हमारे अरमान,
इतनी दूर से आए हैं हम मां तेरे द्वार.
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं
ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, इस बार माता रानी नौका पर सवार होकर आ रही हैं, जिसे सर्वसिद्धिदायक माना जाता है. अगर नवरात्रि की शुरुआत सोमवार या रविवार को होती है तो मां दुर्गा का वाहन हाथी होता है, जबकि शनिवार और मंगलवार को नवरात्रि शुरु होती है तो माता रानी घोड़े पर सवार होकर आती हैं. गुरुवार और शुक्रवार को नवरात्रि शुरु होने पर मां का आगमन डोली पर होती है और बुधवार को नवरात्रि शुरु होती है तो मां नौका पर सवार होकर भक्तों के बीच आती हैं.