Chaitra Navratri 2021 Messages: चैत्र नवरात्रि के इन भक्तिमय हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images, Quotes के जरिए दें शुभकामनाएं
चैत्र नवरात्रि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है, इसलिए मां दुर्गा के भक्त एक-दूसरे को भक्तिमय संदेशों को भेजकर बधाई देते हैं. आप भी इन भक्तिमय मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, कोट्स के जरिए चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Chaitra Navratri 2021 Messages in Hindi: मां दुर्गा (Maa Durga) की भक्ति और उपासना के पावन पर्व चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) की शुरुआत 13 अप्रैल 2021 से हो रही है. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से चैत्र शुक्ल नवमी तक, मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना की जाती है. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना (Ghatsthapana) की जाती है और इसी के साथ नवरात्रि पर्व की शुरु हो जाती है. घटस्थापना के लिए मिट्टी के पात्र में सात प्रकार के अनाज बोए जाते हैं और विधि-विधान से कलश स्थापित किया जाता है. नवरात्रि के नौ दिनों में मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की उपासना की जाती है. मां दुर्गा के भक्त पूरे नौ दिनों तक व्रत रखकर उनकी भक्ति करते हैं.
इस बार चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा का आगमन घोड़े पर हो रहा है, जबकि उनका प्रस्थान नर वाहन यानी मानव कंधे पर होगा. चैत्र नवरात्रि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है, इसलिए मां दुर्गा के भक्त एक-दूसरे को भक्तिमय संदेशों को भेजकर बधाई देते हैं. आप भी इन भक्तिमय मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, कोट्स के जरिए चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- हे मां तुमसे विश्वास उठने न देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना...
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं
2- मां दुर्गा आईं आपके द्वार,
करके सोलह श्रृंगार,
जीवन में आपके कभी न आए हार,
सुखी रहे हमेशा आपका परिवार.
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं
3- मां की आराधना का ये पर्व है,
मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का पर्व है,
भक्ति का दीया दिल में जलाने का पर्व है.
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं
4- जगत की पालन हार है मां,
मुक्ति का धाम है मां,
हमारी भक्ति का आधार है मां,
हम सब की रक्षा की अवतार है मां.
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं
5- हमको था जिसका इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गईं,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख, माता हमारे घर आ गईं.
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि नवरात्रि का व्रत करने वाले महाअष्टमी या महानवमी को कन्याओं को भोजन कराते हैं, जिसके बाद इस व्रत का पारण किया जाता है, जबकि कई लोग नवरात्रि के पूरे नौ दिनों तक व्रत रखने के बाद दसवें दिन अपने व्रत का पारण करते हैं. कन्या पूजन में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों के तौर पर नौ कन्याओं को भोजन कराया जाता है और उनका पूजन किया जाता है. आप सभी को चैत्र नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं.