Chaitra Navratri 2021 Hindi Wishes: देश में चैत्र नवरात्रि की धूम! अपनों संग शेयर करें ये शानदार WhatsApp Stickers, GIF Greetings, Messages और HD Images
नवरात्रि का हर एक दिन मां दुर्गा के एक स्वरूप को समर्पित है. मौका चैत्र नवरात्रि का हो और लोग एक-दूसरे को इस पर्व की बधाई न दें, ऐसा कैसे हो सकता है? आप अपनों को शुभ चैत्र नवरात्रि कह सकें, इसलिए हम लेकर आए हैं शानदार विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, मैसेजेस, एचडी इमेजेस जिन्हें आप सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर सकते हैं.
Chaitra Navratri 2021 Hindi Wishes: वैसे तो सनातन धर्म में साल भर में कई त्योहार मनाए जाते हैं, लेकिन आदिशक्ति मां दुर्गा (Maa Durga) की उपासना के पर्व नवरात्रि (Navratri) का हिंदू धर्म में खास महत्व बताया जाता है. आज (13 अप्रैल 2021) मां दुर्गा के नौ विभिन्न स्वरूपों की उपासना के पर्व चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) की धूम पूरे देश में मची है. हर कोई मां दुर्गा की भक्ति में सराबोर नजर आ रहा है. वैसे तो साल में कुल चार नवरात्रियां आती हैं, जिनमें दो गुप्त होती हैं, जबकि चैत्र और अश्विन मास की नवरात्रियों को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरु होने वाली नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि कहा जाता है, जबकि अश्विन मास में पड़ने वाली नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहा जाता है.
नवरात्रि के दौरान पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की विधिपूर्वक पूजा की जाती है. नवरात्रि का हर एक दिन मां दुर्गा के एक स्वरूप को समर्पित है. मौका चैत्र नवरात्रि का हो और लोग एक-दूसरे को इस पर्व की बधाई न दें, ऐसा कैसे हो सकता है? आप अपनों को शुभ चैत्र नवरात्रि कह सकें, इसलिए हम लेकर आए हैं शानदार विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, मैसेजेस, एचडी इमेजेस जिन्हें आप सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर सकते हैं.
1- मां की आराधना का पर्व है,
मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का पर्व है,
भक्ति का दीप दिल में जलाने का पर्व है.
शुभ चैत्र नवरात्रि
2- मां शोक-दुख निवारिणी,
हे सर्व-मंगल कारिणी,
हे चंड-मुंड विधारिणी,
तू ही शुंभ-निशुंभ संघारिणी.
जय माता दी !
शुभ चैत्र नवरात्रि
3- क्या है पापी क्या है घमंडी,
मां के दर पर शीश झुकाते हैं सभी,
मिलता है चैन मैया दर पर तेरे,
झोली मुरादों की भरकर जाते हैं सभी,
शुभ चैत्र नवरात्रि
4- नव दीप जले,
नव फूल खिले,
रोज मां का आशीर्वाद मिले,
इस नवरात्रि आपको वो सब मिले...
जो आपका दिल चाहे.
शुभ चैत्र नवरात्रि
5- मां भरती हैं झोली खाली,
मां अंबे वैष्णो वाली,
मां संकट हरने वाली,
मां विपदा मिटाने वाली,
मां के सभी भक्तो को...
शुभ चैत्र नवरात्रि
गौरतलब है कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि के दिन विधि-विधान से कलश स्थापना करके मां दुर्गा का आह्वान किया जाता है. इस पर्व का महत्व और अधिक इसलिए बढ़ जाता है, क्योंकि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से ही हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होती है. मां दुर्गा के तमाम भक्त नौ दिनों तक व्रत रखते हैं या फिर पहले और आखिरी दिन का व्रत रखकर, मां भगवती की पूजा-अर्चना करते हैं. मान्यता है कि नवरात्रि में पूरी आस्था और विधि-विधान से पूजा करने पर मां दुर्गा अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं.