Chaitra Navratri/Kanya Pujan 2020: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की रोकथाम के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है. चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) की प्रतिपदा यानी 25 मार्च से देशभर में 21 दिवसीय लॉकडाउन का ऐलान किया गया. इस साल चैत्र नवरात्रि का पर्व लॉकडाउन के बीच मनाया जा रहा है और आज चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी (Maha Ashtami) तिथि है. चैत्र नवरात्रि में अष्टमी या नवमी (Maha Navami) तिथि को कन्या पूजन का विधान है, लेकिन कोरोना वायरस के खिलाफ देश में जारी लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में कैद हैं, ऐसे में लोग इस बात को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं कि इस बार वो कन्या पूजन आखिर करें तो कैसे? अगर आप भी यही सोचकर परेशान हैं तो हम आपके लिए इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं.
दरअसल, नवरात्रि के आठवें दिन देवी दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा की जाती है और कई लोग इस दिन कन्या पूजन करते हैं, जबकि कई लोग नवमी के दिन कन्या पूजन करते हैं. खासकर जो लोग अपने घरों में माता की स्थापना करते हैं और नौ दिनों का व्रत रखते हैं, उनकी नवरात्रि पूजा कन्या पूजन के साथ ही पूरी मानी जाती है. चलिए जानते हैं लॉकडाउन के चलते अगर आप घर के बाहर से किसी कन्या को भोजन या पूजन लिए आमंत्रित नहीं कर सकते तो घर में कैसे कन्या पूजन विधि को संपन्न कर सकते हैं?
लॉकडाउन के बीच ऐसे करें कन्या पूजन
लॉकडाउन के बीच आप अपने घर की बेटी, भतीजी या किसी और कन्या को भोजन करवाकर कन्या पूजन कर सकते हैं. हालांकि पूजन से पहले यह संकल्प जरूर लें कि नवरात्रि में मैं अपनी बेटी, भतीजी या अन्य कन्या को देवी का स्वरूप मानकर उनका पूजन कर रहा या रही हूं.
- लॉकडाउन के बीच अगर आप अपने घर की कन्या का पूजन कर रहे हैं तो कन्या को मीठा भोजन खिलाएं और उन्हें भेंट जरूर दें.
- अगर घर में छोटी कन्या नहीं है तो घर के मंदिर में माता का पूजन कर उन्हें विभिन्न प्रकार के भोग अर्पित करें और भेंट की सामग्री अर्पित करें.
- कन्या पूजन के दौरान जो प्रसाद माता को अर्पित करते हैं उसके कुछ हिस्सा गाय को भी खिलाएं. फिर माता के प्रसाद को अपने परिवार के लोगों में भी बांटें.
- इस दौरान आप प्रसाद के तौर पर सूखा नारियल, मखाना, मूंगफली, मिसरी इत्यादि भेंट कर सकते हैं. ये चीजें खराब नहीं होती हैं और आप लॉकडाउन के बाद स्थिति समान्य होने के बाद किसी कन्या को भेंट में दे सकते हैं. यह भी पढ़ें: Kanya Pujan 2020 Date: क्यों पूजते हैं 2 से 10 वर्ष की कन्याओं को? जानें पूजा विधि एवं नियम
- नवरात्रि में मां दुर्गा को सुहाग की सामग्री चढ़ाई जाती है, लेकिन मंदिर बंद होने के कारण आप सुहाग की सामग्री घर पर ही देवी की प्रतिमा के सामने चढ़ा सकते हैं. महिलाएं सुहाग की सामग्री अर्पित करके उनसे सौभाग्य वृद्धि की प्रार्थना करें.
गौरतलब है कि नवरात्रि में कन्या पूजन के लिए कन्या न मिलने पर आप गौ माता का पूजन करके उन्हें भोजन कराकर अपना व्रत पूर्ण कर सकते हैं. इसके साथ ही नवरात्रि के बाद देवी को अर्पित की गई सुहाग की सामग्री किसी सुहागन स्त्री को भेंट कर सकती हैं या फिर स्वयं भी उसका इस्तेमाल कर सकती हैं.