AUS vs IND, Perth Stadium: पर्थ स्टेडियम में बुमराह और कोहली का शानदार रिकॉर्ड, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के इस आंकड़े से टीम इंडिया को हो रही चिंता
Jasprit Bumrah, Virat Kohli (Photo: BCCI)

Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस रोमांचक टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा. पहला मुकाबला पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी अहम है. टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी फाइनल में तीसरी बार जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा, जो की इतना आसान नहीं होगा. हालांकि अगर भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने की उम्मीद है, तो भारतीय बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. ऐसे में आइए भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के इस आंकड़े नजर डालते हैं. यह भी पढें: Rishabh Pant Test Stats Against Australia: टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आग उगलता है ऋषभ पंत का बल्ला, आंकड़ों में देखें उनका शानदार प्रदर्शन

पर्थ स्टेडियम में भारत को मिली है हार

दरअसल, पर्थ स्टेडियम में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है. जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा है. यह मैच 2018 में खेला गया था. तब भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था और मेजबान टीम ने भारत को 146 रनों से करारी शिकस्त दी थी.

पर्थ स्टेडियम में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड

विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ने पर्थ स्टेडियम में अब तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है. यह टेस्ट मैच 2018 में खेला गया था. इस एक टेस्ट की दो पारियों में विराट ने 70.00 की औसत और 47.13 की स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट ने एक शतक भी ठोका है. विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में 123 रनों की पारी खेली थी. वहीं जसप्रीत बुमराह ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 2 विकेट और दूसरी पारी में 3 चटकाए थे. विराट और बुमराह के अलावा केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी इस टेस्ट मैच का हिस्सा थे.

पर्थ में ऑस्ट्रेलिया का शानदार रिकॉर्ड

पर्थ स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का शानदार रिकॉर्ड है. ऑस्ट्रेलिया इस मैदान में अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है. कंगारू टीम ने अब तक इस मैदान पर कुल 4 टेस्ट मैच खेले हैं और चारों में जीत दर्ज की है. हैरानी की बात यह है की ऑस्ट्रेलिया इन चारों टेस्ट मैचों को 100 रनों के ज्यादा अंतर से जीते हैं. अब ऑस्ट्रेलिया के इस रिकॉर्ड ने टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में कंगारू टीम को हराने के लिए भारत को अच्छा क्रिकेट खेलना होगा.

इस मैदान में 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने पिछला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में 89 रनों पर समेट कर 360 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी.

दोनों टीमों की स्क्वाड

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर 2024 - जनवरी 2025)

22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ

6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड

14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन

26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न

03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी