Chaitra Navratri 2019 Wishes and Shayari: इन शानदार शायरियों और भक्तिमय मैसेजेस को भेजकर अपने दोस्तों और प्रियजनों को दें चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं
मान्यता है कि नवरात्रि (Navratri) में पूरे नौ दिनों के लिए देवी मां अपने भक्तों के बीच आती हैं और उनकी समस्त मनोकामनाओं को पूरी करती हैं. कई लोग पूरे नौ दिन तक व्रत रखते हैं और देवी मां की श्रद्धाभाव से भक्ति करते हैं. घर-घर में उनकी महिमा का गुणगान किया जाता है.
Chaitra Navratri 2019 Wishes and Shayari: हिंदू धर्म में सालभर में कई त्योहार मनाए जाते हैं. इन्हीं महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है चैत्र नवरात्रि. जी हां, चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) यानी मां दुर्गा (Maa Durga) के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना का पावन पर्व. शास्त्रों के अनुसार, नवरात्रि साल में 4 बार आती है, लेकिन मुख्य तौर पर साल में दो ही नवरात्रि धूमधाम से मनाई जाती है. पहली नवरात्रि चैत्र (Chaitra Navratri) माह में और दूसरी अश्विन माह में मनाई जाती है. नवरात्रि के दौरान भक्तों पर मां भगवती की भक्ति का ऐसा रंग चढ़ जाता है कि उन्हें और कुछ भी नजर नहीं आता है. मां दुर्गा को शक्ति की देवी कहा जाता है, इसलिए लोग शक्ति और सिद्धियों को प्राप्त करने के लिए इनकी आराधना करते हैं.
चैत्र नवरात्रि का खास मौका हो और आप इस पर्व की किसी को बधाई न दें, ऐसा कैसे हो सकता है? इसलिए इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ भक्तिमय Quotes, Messages, Images और शानदार शायरियां जिन्हें आप WhatsApp Stickers, Facebook Greetings और SMS के जरिए भेजकर अपने दोस्तों और प्रियजनों को चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- हे मां तुमसे विश्वास उठने न देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना..!
शुभ नवरात्रि. यह भी पढ़ें: Happy Chaitra Navratri 2019 Wishes: इन शानदार Quotes, Messages और Images के जरिए अपने दोस्तों व प्रियजनों को दें चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं
2- मां भरती हैं झोली खाली,
मां अंबे वैष्णो वाली,
मां संकट हरने वाली,
मां विपदा मिटाने वाली,
मां के सभी भक्तो को...
नवरात्रि की शुभकामनाएं
3- या देवी सर्व भूतेषु मां रूपेण संस्थिता,
या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता,
या देवी सर्व भूतेषु बुद्धि रूपेण संस्थिता,
या देवी सर्व भूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै। नमस्तस्यै।
नमस्तस्यै। नमो नमः।।
4- मां की ज्योति से प्रेम मिलता है,
सबके दिलों को मरहम मिलता है,
मां के दरबार में जो भी जाता है,
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है.
शुभ नवरात्रि.
5- माता आई हैं, खुशियों के भंडार लाई हैं,
सच्चे दिल से मांग कर तो देखो,
मां की तरफ से कभी ना नहीं होगी,
प्रेम से बोलो जय माता दी.
हैप्पी नवरात्रि. यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2019 Shayari: दोस्तों, परिवार वालों को WhatsApp Stickers, SMS, Facebook Greetings के जरिए भेजें ये भक्तिमय शायरियां और कहें शुभ नवरात्रि
6- हमको था जिसका इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख, माता हमारे घर आ गई.
नवरात्रि की शुभकामनाएं
मान्यता है कि नवरात्रि (Navratri) में पूरे नौ दिनों के लिए देवी मां अपने भक्तों के बीच आती हैं और उनकी समस्त मनोकामनाओं को पूरी करती हैं. कई लोग पूरे नौ दिन तक व्रत रखते हैं और देवी मां की श्रद्धाभाव से भक्ति करते हैं. घर-घर में उनकी महिमा का गुणगान किया जाता है.