Bohag Bihu 2022 Messages: बोहाग बिहू की इन हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, Facebook Greetings, GIF Images के जरिए दें शुभकामनाएं

असमिया नव वर्ष के प्रतीक बोहाग बिहू उत्सव को तीन दिनों तक असम में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस पर्व को लेकर लोगों में खासा जोश और उत्साह देखने को मिलता है. इस दौरान राज्य की परंपरा और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिलता है. ऐसे में इस विशेष अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस को भेजकर बोहाग बिहू की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

बोहाग बिहू 2022 (Photo Credits: File Image)

Bohag Bihu 2022 Messages in Hindi: आज यानी 14 अप्रैल 2022 को भारत के असम और उत्तर-पूर्वी राज्यों में बोहाग बिहू (Bohag Bihu) का त्योहार मनाया जा रहा है, जिसे रोंगाली बिहू (Rongali Bihu) या हत बिहू (Hat Bihu) के नाम से भी जाना जाता है. यह पर्व असमिया नव वर्ष (Assamese New Year) की शुरुआत का प्रतीक है. बोहाग बिहू फसल की कटाई के समय को दर्शाता है. बोहाग बिहू के पर्व को तीन दिनों तक मनाया जाता है, जिसकी शरुआत आज से हो चुकी है और समापन 16 अप्रैल को होगा. इस उत्सव के पहले दिन यानी गोरू बिहू को पशुओं की पूजा की जाती है. सबसे पहले उन्हें नदी या तालाब में स्नान कराया जाता है, फिर उनके पैर की पुरानी रस्सियों को निकालकर नई रस्सी बांधी जाती है. इस उत्सव के दूसरे दिन को मनुआ (मानव) बहू के नाम से जाना जाता है और इस दिन लोग नए वस्त्र धारण करते हैं और रिश्तेदारों से मिलकर इस उत्सव को मनाते हैं और बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं. तीसरे दिन यानी गोसाई (भगवान) बिहू के दिन लोग अपने कुल देवी-देवताओं की पूजा करते हैं और नए साल में खुशहाली की कामना करते हैं.

असमिया नव वर्ष के प्रतीक बोहाग बिहू उत्सव को तीन दिनों तक असम में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस पर्व को लेकर लोगों में खासा जोश और उत्साह देखने को मिलता है. इस दौरान राज्य की परंपरा और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिलता है. ऐसे में इस विशेष अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस को भेजकर बोहाग बिहू की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- पल पल से बनता है एहसास,

एहसास से बनता है विश्‍वास,

विश्‍वास से बनते हैं जहां के रिश्‍ते,

और रिश्‍तों से बनता है आप जैसा खास.

बोहाग बिहू की हार्दिक शुभकामनाएं

बोहाग बिहू 2022 (Photo Credits: File Image)

2- छोटों को करो प्यार,

बड़ों को दो सम्मान,

यह संकल्प लेकर,

मनाओ बिहू का त्योहार.

बोहाग बिहू की हार्दिक शुभकामनाएं

बोहाग बिहू 2022 (Photo Credits: File Image)

3- पल पल से बनता है एहसास,

एहसास से बनता है विश्‍वास,

विश्‍वास से बनते हैं जहां के रिश्‍ते,

और रिश्‍तों से बनता है आप जैसा खास.

बोहाग बिहू की हार्दिक शुभकामनाएं

बोहाग बिहू 2022 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Bohag Bihu 2022 Greetings: हैप्पी बोहाग बिहू! प्रियजनों को भेजें ये WhatsApp Wishes, Facebook Messages, GIF Images और HD Wallpapers

4- नया सवेरा नई किरण के साथ,

नया दिन प्‍यारी सी मुस्‍कान के साथ,

आपको मुबारक हो बोहाग बिहू,

ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ.

बोहाग बिहू की हार्दिक शुभकामनाएं

बोहाग बिहू 2022 (Photo Credits: File Image)

5- नव दीप जले नव फूल खिले,

जीवन को नित नई बहार मिले,

बिहू के पावन त्‍योहार पर,

आपको खुशियां अपार मिले.

बोहाग बिहू की हार्दिक शुभकामनाएं

बोहाग बिहू 2022 (Photo Credits: File Image)

फसलों के उत्सव बोहाग बिहू पर राज्य के लोग एकजुट होकर इस दिन अपनी परंपरा और संस्कृति को बढ़ावा देने की कोशिश करते हैं. इस अवसर पर महिलाएं और पुरुष ढोल, बांसुरी, पेपा, गगना, ताल इत्यादि के साथ अपने पारंपरिक परिधान में लोकनृत्य करते हैं. बोहाग बिहू के दिन असम के लोग नारियल, चावल, तिल और दूध का उपयोग करके कई स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जाते हैं और लोग अपने पूरे परिवार के साथ इसका लुत्फ उठाते हैं.

Share Now

\