Bihar Diwas 2024 Wishes: बिहार दिवस की इन हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
बिहार दिवस को बिहार के अलावा ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, बहरीन, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, त्रिनिदाद और टोबैगो के साथ मॉरीशस जैसे देशों में बड़े पैमाने पर मनाया जाता है. इस अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए बिहार दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Bihar Diwas 2024 Wishes in Hindi: माता सीता और गुरु नानक देव जैसे महान व्यक्तिव की जन्मस्थली बिहार (Bihar) केवल एक राज्य नहीं है, बल्कि इसका इतिहास भी काफी गौरवशाली रहा है. विविधताओं और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण बिहार ऐतिहासिक स्थल होने के साथ-साथ अपनी उपजाऊ भूमि और अपनी संस्कृति के लिए जाना जाता है. इस अनोखे राज्य के गठन को उत्सव के रूप में मनाने के लिए हर साल 22 मार्च को बिहार स्थापना दिवस (Bihar Formation Day) मनाया जाता है. सन 1912 में अंग्रेजों ने बंगाल प्रांत से अलग करके बिहार को एक नई पहचान दी थी और साल 2024 में बिहार अपने गठन के 112 सालों को पूरा कर रहा है. बिहार दिवस (Bihar Day) पर हर साल बिहार में सार्वजनिक अवकाश यानी पब्लिक हॉलिडे होता है.
बिहार दिवस को मनाने की शुरुआत बिहार सरकार द्वारा सीएम नीतीश कुमार के कार्यकाल में बड़े पैमाने पर की गई थी. इस दिवस को बिहार के अलावा ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, बहरीन, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, त्रिनिदाद और टोबैगो के साथ मॉरीशस जैसे देशों में बड़े पैमाने पर मनाया जाता है. इस अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए बिहार दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- जहवां के लड़कन न माने हार,
वही तो है अपना बिहार.
बिहार दिवस की शुभकामनाएं
2- बिहारी नाम है उस इंसान का,
जो पक्का है अपने ईमान का.
बिहार दिवस की शुभकामनाएं
3- तेरी अकड़ मेरे पैरों की धूल,
हम बिहारी हैं बेटा ये मत भूल.
बिहार दिवस की शुभकामनाएं
4- बिहारी बंदूक के ट्रिगर पे नहीँ,
बल्कि खुद के जिगर पे जीते हैं.
बिहार दिवस की शुभकामनाएं
5- बिहारी वो हस्ती है,
जिसकी हॉबी सिर्फ मौज-मस्ती है.
बिहार दिवस की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि हर साल बिहार सरकार एक नोटिफिकेशन जारी करती है, जिसमें 22 मार्च को बिहार दिवस के रूप में मनाने के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है. इस दिन राज्य और केंद्र सरकार के क्षेत्र में आने वाले सभी कार्यालयों और कंपनियों पर अवकाश लागू होता है. इसके साथ ही स्कूलों, कॉलेजों और विभिन्न संस्थानों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके बिहार दिवस के जश्न को धूमधाम से मनाया जाता है.