Bhai Dooj 2019: प्रियंका गांधी ने भैया दूज पर तस्वीरें शेयर कर कहा- ‘लव यू राहुल गांधी’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को ‘भैया दूज’ के मौके पर अपने बड़े भाई और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ की अपनी कई तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि ‘लव यू राहुल गांधी’. प्रियंका ने ट्विटर पर राहुल के साथ की अपनी नौ तस्वीरें शेयर कीं. ये तस्वीरें अलग अलग समय की हैं. इनमें कई तस्वीरें बचपन की है.
Bhai Dooj 2019: कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने मंगलवार को ‘भैया दूज’ के मौके पर अपने बड़े भाई और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ की अपनी कई तस्वीरें (Photos) शेयर करते हुए कहा कि ‘लव यू राहुल गांधी’. प्रियंका गांधी ने ट्विटर (Twitter) पर राहुल गांधी के साथ की अपनी नौ तस्वीरें शेयर कीं. ये तस्वीरें अलग अलग समय की हैं. इनमें कई तस्वीरें बचपन (Childhood) की है. उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कहा, ‘लव यू राहुल गांधी.’
प्रियंका गांधी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें शामिल पहले फोटो में वो अपने भाई राहुल गांधी के साथ हैं. इस तस्वीर में दोनों भाई-बहन पूर्व प्रधानमंत्री और अपनी दादी इंदिरा गांधी की गोद में नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में राहुल गांधी अपने पिता राजीव गांधी के पास हैं और प्रियंका सोनिया गांधी की गोद में हैं. यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी ने राहुल को दुनिया का 'सबसे अच्छा' भाई बताया.
प्रियंका गांधी का ट्वीट-
तीसरी तस्वीर में नन्ही प्रियंका राहुल गांधी की गोद में हैं. इसमें प्रियंका गांधी की शादी की भी तस्वीर है जिसमें राहुल पगड़ी बांधे साथ में खड़े हैं. उल्लेखनीय है कि इस साल रक्षा बंधन के अवसर पर प्रियंका गांधी ने एक पुरानी तस्वीर ट्वीट कर राहुल गांधी को 'दुनिया का सबसे अच्छा भाई' बताया था.