Basant Panchami 2023 Wishes: शुभ बसंत पंचमी! शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Messages, Facebook Greetings और Quotes
माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ था और पूरे ब्रह्मांड को ध्वनि का उपहार मिला था, इसलिए इस दिन को बसंत पंचमी के तौर पर मनाया जाता है. इस पर्व की लोग शुभकामना संदेशों के जरिए बधाई देते हैं. ऐसे में आप भी इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स और कोट्स के जरिए अपनों को शुभ बसंत पंचमी कह सकते हैं.
Basant Panchami 2022 Wishes in Hindi: इन दिनों माघ मास (Magh Maas) की गुप्त नवरात्रि (Gupta Navratri) चल रही है और भक्त मां दुर्गा (Maa Durga) के नौ स्वरूपों के साथ ही दस महाविद्याओं की उपासना कर रहे हैं. गुप्त नवरात्रि के दौरान माघ शुक्ल पंचमी के दिन बसंत पंचमी (Basant Panchami) का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है, इसलिए इसे कई जगहों पर सरस्वती पंचमी (Saraswati Puja) और श्री पंचमी (Shri Panchami) के नाम से भी जाना जाता है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, इस साल बसंत पंचमी 26 जनवरी 2023 को मनाई जा रही है. इस पावन तिथि को शिक्षा संबंधित महत्वपूर्ण फैसले लेने और शिक्षा की शुरुआत करने के लिए बेहद शुभ माना जाता है.
हिंदू धर्म की प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ था और पूरे ब्रह्मांड को ध्वनि का उपहार मिला था, इसलिए इस दिन को बसंत पंचमी के तौर पर मनाया जाता है. इस पर्व की लोग शुभकामना संदेशों के जरिए बधाई देते हैं. ऐसे में आप भी इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स और कोट्स के जरिए अपनों को शुभ बसंत पंचमी कह सकते हैं.
1- उड़े पतंग आसमान में सबकी निराली.
पीली, लाल, हरी, नीली और काली,
आओ मिलकर हम सब बसंत मनाएं,
द्वार पे अपने रंगीली रंगोली सजाएं.
शुभ बसंत पंचमी
2- लेकर मौसम की बहार आया,
बसंत ऋतू का त्योहार आया,
आओ हम सब मिलके मनाएं,
दिल में भर के उमंग और प्यार.
शुभ बसंत पंचमी
3- बहारों में बहार मीठा मौसम मीठी बसंत,
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग,
अगर तुम साथ हो तो है…
इस जिंदगी का और ही रंग.
शुभ बसंत पंचमी
4- हल्के-हल्के से हो बादल,
खुला-खुला सा हो आकाश,
मिल कर उड़ाएं पतंग अमन की,
आओ फैलाएं खुशियों का पैगाम.
शुभ बसंत पंचमी
5- रंगों की मस्ती फूलों की बहार,
बसंत की पतंगें उड़ने को बेकरार,
थोड़ी सी गर्मी हल्की सी फुहार,
बहार का मौसम आने को तैयार.
शुभ बसंत पंचमी
गौरतलब है कि बसंत पंचमी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है. मान्यता है कि इस दिन मां सरस्वती की विधिवत पूजा करने से हमें बुद्धि और समृद्धि की प्राप्ति होती है. इस दिन को शिक्षा प्रारंभ करने या नई कला की शुरुआत करने के लिए बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन कई स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों में सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता है.