Basant Panchami 2022 Messages in Hindi: बसंत पंचमी (Basant Panchami) का पर्व मुख्य रूप से ज्ञान, विद्या, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती (Maa Saraswati) को समर्पित है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस साल आज यानी 26 जनवरी 2023 यह पर्व मनाया जा रहा है. प्रचलित पौराणिक मान्यता के अनुसार, इस दिन मां सरस्वती हाथों में पुस्तक, वीणा और माला लिए श्वेत कपल पर विराजमान होकर प्रकट हुई थीं, इसलिए इस दिन सरस्वती की पूजा का विधान है. बसंत पंचमी को श्री पंचमी (Shri Panchami), सरस्वती पूजा (Saraswati Puja) के नाम से भी जाना जाता है. इसी पर्व से बसंत ऋतु की शुरुआत होती है और इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने से मां लक्ष्मी और मां काली का आशीर्वाद भी भक्तों को प्राप्त होता है.
बसंत पंचमी के दिन ज्ञान और बुद्धि-विवेक की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इस दिन मां सरस्वती के प्राकट्य के साथ पूरे ब्रह्मांड को ध्वनि का उपहार मिला था. इस अवसर पर लोग शुभकामना संदेश भेजकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में आप भी इस अवसर पर इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और इमेजेस के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- सर्दी को तुम दे दो विदाई,
बसंत की अब ऋतु है आई,
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई,
बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई,
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई,
देखो अब बसंत है आई…
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
2- जीवन का यह बसंत,
खुशियां दे अनंत,
प्रेम और उत्साह से,
भर दे जीवन में रंग.
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
3- पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग,
रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग,
जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग,
आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग.
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
4- आई बसंत और खुशियां लाई,
कोयल गाती मधुर गीत प्यार के,
चारों ओर जैसे सुंगध छाई,
फूल अनकों महके बसंत के...
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
5- उड़ जाते हैं रंग,
किताबों में दबे फूलों के भी,
आसमान में कई रंग,
बिखराए जाती है एक पतंग,
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
बसंत पंचमी के दिन पीले वस्त्र, पीले पुष्प, गुलाल, अक्षत, धूप-दीप और गंध इत्यादि से मां सरस्वती का पूजन किया जाता है. ऐसा करने से मां सरस्वती अपने भक्तों पर प्रसन्न होती हैं और उन्हें आशीर्वाद देती हैं. ऐसा कहा जाता है कि जिन भक्तों पर मां सरस्वती की कृपा बरसती है, उन्हें कला, संगीत और शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलती है. इस दिन को छोटे बच्चों की विद्या आरंभ करने के लिए बेहद शुभ माना जाता है.