Bakrid 2025: बकरीद के इन हिंदी Wishes, Messages, Greetings, Shayaris के जरिए प्रियजनों को दें मुबारकबाद
इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के 12वें महीने धू-अल-हिज्जाह के दसवें दिन बकरीद मनाई जाती है, जिसे ईद-उल-अजहा, बकरा ईद और कुर्बानी ईद जैसे कई नामों से जाना जाता है. बकरीद की तारीख सऊदी अरब में चांद दिखने के बाद ही तय किया जाता है. भारत में इस साल 7 जून 2025 को बकरीद मनाई जा रही है. ऐसे में आप इन हिंदी मैसेजेस, विशेज, ग्रीटिंग्स, शायरी के जरिए प्रियजनों को बकरीद मुबारक कह सकते हैं.