
Bakrid 2025 Mehndi Designs: इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के 12वें यानी आखिरी महीने धू-अल-हिज्जाह के चांद का दीदार होने के बाद इस महीने के दसवें दिन बकरीद (Bakrid) का त्योहार मनाया जाता है. इस्लाम धर्म के इस महत्वपूर्ण पर्व का दुनिया भर के मुसलमानों को बेसब्री से इंतजार रहता है. रमजान ईद (Ramzan Eid) यानी मीठी ईद (Meethi Eid) के करीब 70 दिन बाद मनाए जाने वाले इस त्योहार को ईद-उल-अजहा (Eid-al-Adha), बकरा ईद (Bakra Eid) और कुर्बानी ईद (Qurbani Eid) जैसे विभिन्न नामों से जाना जाता है. इस साल 7 जून 2025, शनिवार को बकरीद मनाई जा रही है. यह पर्व मोहम्मद पैगंबर के त्याग और कुर्बानी की याद दिलाता है, इसलिए इसका इस्लाम धर्म में काफी महत्व बताया जाता है. बकरीद को कुर्बानी का त्योहार कहा जाता है, इसलिए त्याग और कुर्बानी के इस पर्व को मनाने के लिए इस दिन बकरे सहित कुछ अन्य जानवरों की कुर्बानी दी जाती है.
बकरीद यानी ईद-उल-अजहा के त्योहार को लेकर मुस्लिम समुदाय में खासा उत्साह देखने को मिलता है. लोग नए कपड़े पहनते हैं, घरों में लजीज पकवान बनाए जाते हैं और महिलाएं साज-श्रृंगार करने के साथ ही अपने हाथों में खूबसूरत मेहंदी रचाना पसंद करती हैं. बकरीद के इस खास अवसर पर आप अपने हाथों की सुंदरता में चार चांद लगा सकें, इसलिए हम लेकर आए हैं बकरीद स्पेशल मेहंदी डिजाइन्स, जिन्हें आप रचाकर इस पर्व को खास बना सकती हैं. यह भी पढ़ें: Bakrid 2025 Mehndi Designs: ईद-उल-अजहा के जश्न को मेंहदी से बनाएं खास, अपने हाथों पर रचाएं ये आकर्षक डिजाइन्स
बकरीद स्पेशल फ्रंट हैंड मेहंदी
ईद-उल-अजहा के लिए स्पेशल मेहंदी
कुर्बानी ईद के लिए खूबसूरत मेहंदी
खूबसूरत और स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन
ईद के लिए सिंपल बैक हैंड मेहंदी
बकरा ईद मुबारक मेहंदी डिजाइन
बकरीद के दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है और कुर्बानी के गोश्त को तीन हिस्सों में बांटा जाता है. गोश्त का पहला हिस्सा अपने लिए रखा जाता है, जबकि दूसरा हिस्सा दोस्तों-रिश्तेदारों व पड़ोसियों को दिया जाता है, जबकि तीसरा हिस्सा गरीबों में बांटा जाता है. इस दिन लोग दावतों का आयोजन करते हैं और अपने दोस्तों-रिश्तेदारों व करीबियों के साथ मिलकर इसका जश्न मनाते हैं. बताया जाता है कि इस दिन अल्लाह की इबादत में अपना ज्यादा समय बिताना चाहिए. इसके साथ ही जीवन में सुख-शांति और समृद्धि के लिए अल्लाह से दुआ करनी चाहिए.