नई दिल्ली: देश में ईद-उल-अजहा यानी बकरा ईद 22 अगस्त को मनाई जाएगी. इस त्यौहार पर कुर्बानी देने के लिए बकरों को खरीदने के लिए जहां बाजार में भीड़ उमड़ी हुई है. वही उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में बाहुबली और कटप्पा नाम के दो ऐसे बकरे लोगों के आकर्षण का केंद्रे बने हुए है. इन दिनों बकरे को लोग दूर-दूर से देखने के लिए आ रहे है. वही इन दोनों बकरों का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इन दोनों बकरों के वीडियों को लोगों को खुब पसंद भी आ रहा हैं.
बाहुबली और कटप्पा दोनों बकरे कानपुर के रहने वाले अकीब अहमद के है. इन दोनों बकरों को इन्होंने दो साल पहले कुर्बानी के लिए खरीदा था. दोनों बकरों का इन्होंने इस खिदमत इस कदर किया कि इनका यह बकरा लोगों के आकर्षण का केंद्रे बना हुआ है.
अकीब का कहना है कि इनके दोनों बकरे बाकी बकरों के तरह घास फूस नही खाते हैं. बल्कि इन्हें खाने के लिए काजू बादाम जैसे ड्राई फ्रूट दिया जाता है. इनके देख-रेख के लिए इन्होंने एक आदमी रखा है जो इनके खाने से लेकर सोने तक का ध्यान रखता है.
वही गर्मी के समय में इन्हें पानी की जगह कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दिया जाता है. इनके देख-रेख के लिए इन्होंने एक आदमी रखा है जो इनकी खाने से लेकर सोने तक का ध्यान रखता है.